carandbike logo

होंडा ड्रीम नियो का अपग्रेड वर्जन लॉन्च, कीमत 49,070 रुपये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Launches Upgraded Dream Neo; Priced at 49,070
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा ड्रीम नियो का अपग्रेडेड वर्जन बाजार में लॉन्च किया है। इस 110सीसी की बाइक को पहली बार 2013 में लॉन्च किया गया था।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 7, 2016

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा ड्रीम नियो का अपग्रेडेड वर्जन बाजार में लॉन्च किया है। इस 110सीसी की बाइक को पहली बार 2013 में लॉन्च किया गया था। होंडा ड्रीम नियो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49,070 रुपये रखी गई है।

    क्लिक करें: होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 46,197 रुपये

    नई होंडा ड्रीम नियो को नए ग्राफिक्स और तीन नए रंगों में उतारा गया है। इससके अलावा क्रोम प्लेटेड मफलक प्रोटेक्टर और फ्यूल टैंक पर 3डी एंब्लेम लगाया गया है।
     
    इस बाइक के लॉन्च के मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'नए वित्तीय वर्ष में हम अपग्रेडेड होंडा ड्रीम नियो के साथ कदम रख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस बाइक का रिफ्रेश लुक लोगों को पसंद आएगा।'

    होंडा ड्रीम नियो में 109.2सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8.25 बीएचपी का पावर और 8.6Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 7, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल