carandbike logo

Exclusive: हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अक्टूबर 2021 में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hop Electric Mobility To Launch An Electric Motorcycle By October 2021
हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के को-फाउंडर और CEO, केतन मेहता ने carandbike को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह जानकारी दी है. जानें एक चार्ज में कितना चलेगी?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2021

हाइलाइट्स

    हॉप इलेक्ट्रिक एक ईवी स्टार्टअप है जिसने भारत में कामकाज जून 2021 में ही शुरू किया है. जहां कपनी की दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाइफ और लिओ की बिक्री जारी है, वहीं कंपनी ने पुष्टि की है कि जल्द हॉप ऑक्सो नामक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अक्टूबर 2021 तक लॉन्च की जाएगी. ई-बाइक के लॉन्च के समय से ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी और 2022 की शुरुआत से इसे ग्राहकों को सौंपा जाने लगेगा. हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के को-फाउंडर और सीईओ, केतन मेहता ने कार एंड बाइक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह जानकारी दी है.

    8v5o5qdsकपनी की दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाइफ और लिओ की बिक्री जारी है

    उन्होंने कहा कि, "यह मूल रूप से 110 सीसी से 125 सीसी सेगमेंट में आएगी जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर फेम सब्सिडी मिलने वाली है, बाइक पर काम लगभग खत्म हो चुका है और अब सड़कों पर हमने इसका परीक्षण शुरू कर दिया है. कई सारे पैमानों पर बाइक को मापा जा रहा है और आधिकारिक रूप से अक्टूबर में दशहरे के नज़दीक इसे लॉन्च किया जाएगा, तो इस तारीख को लेकर हम आगे का काम कर रहे हैं. बाइक का फुल लुक हम अक्टूबर की शुरुआत में पेश करेंगे और ग्राहक के लिए इसे जल्द ही देशभर में हमारे डीलर्स के पास भेजा जाएगा."

    ये भी पढ़ें : eBikeGo रग्ड इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमतें ₹ 79,999 से शुरू

    g3maa4mcईवी स्टार्टअप हॉप इलेक्ट्रिक ने भारत में कामकाज जून 2021 में ही शुरू किया है

    हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शुरुआती दौर में ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीमित संख्या में लॉन्च करेगी. कंपनी ई-बाइक की प्री-बुकिंग सीमित मात्रा में लेगी और जल्द ही इसे ग्राहकों को सौंपेगी और सप्लाई चेन में तेज़ी दिखने पर इस संख्या में इज़ाफा करेगी. केतन मेहता ने यह भी बताया कि हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कई और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल्स पर भी काम कर रही है जिसमें से लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो होगी. हॉप ऑक्सो की इलेक्ट्रिक रेन्ज एक चार्ज में 125 किमी से ज़्यादा होगी और इसकी अधिकतम रफ्तार 90-95 किमी/घंटा होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल