carandbike logo

HOP इलेक्ट्रिक 25 नवंबर से OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्ट राइड शुरू करेगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
HOP Electric To Begin OXO Electric Motorcycle Test Rides From November 25
दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने इस साल सितंबर में OXO को ₹1.25 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ लॉन्च किया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 12, 2022

हाइलाइट्स

    HOP इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि कंपनी 25 नवंबर, 2022 को अपने OXO ई-मोटरसाइकिल की टैस्ट राइड शुरू करेगी. दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने इस साल सितंबर में OXO को  ₹1.25 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ लॉन्च किया था. HOP इलेक्ट्रिक जयपुर, दिल्ली और पुणे सहित 50 स्थानों पर टेस्ट राइड और प्री-बुकिंग शुरू करेगी. कंपनी का कहना है कि उसने लॉन्च से पहले ही OXO के लिए 6,000 से अधिक बुकिंग और 10,000 से अधिक रुचियां हासिल कर ली हैं.

    यह भी पढ़ें: HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च हुई, कीमत ₹ 1.25 लाख से शुरु

    HOPHOP OXO 2 वेरिएंट्स - OXO और OXO X में उपलब्ध है, जिसकी कीमत Rs. 1.40 लाख (एक्स-शोरूम) है

    HOP इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ केतन मेहता ने कहा, "हम अपने ग्राहकों के उनकी शानदार प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं. HOP OXO को उच्चतम सुरक्षा और प्रदर्शन मानकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह नए मानदंडों का पालन करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम FAME II सब्सिडी के लिए सुरक्षा मानकों और स्थानीयकरण के लिए भारत सरकार के कठिन मानदंडों का स्वागत करते हैं. HOP OXO तकनीकी रूप से नए मानदंडों के अनुरूप है और नए प्रमाणन की प्रतीक्षा कर रही है."

    HOP इलेक्ट्रिक का कहना है कि भारी उद्योग मंत्रालय के FAME II के दिशा-निर्देशों में बदलाव और नए टैस्टिंग और मानकों की शुरुआत के कारण डिलेवरी में देरी हुई. कंपनी के पास पहला बैच है जिसमें 2,500 से अधिक वाहन शामिल हैं जो उत्पादन के लिए तैयार हैं. नए मानदंडों का पालन करने वाले बदलाव किए जाने के बाद कंपनी इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की डिलेवरी करेगी. HOP का कहना है कि OXO को 15 राज्यों में प्रमाणित किया गया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 12, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल