carandbike logo

ह्यून्दे ने GM का तालेगांव प्लांट खरीदा, महाराष्ट्र में करेगी Rs. 6,000 करोड़ का निवेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Acquires GM’s Talegaon Plant; To Invest Rs 6,000 Crore In Maharashtra
18 जनवरी को दावोस में ह्यून्दे मोटर इंडिया और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 19, 2024

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने महाराष्ट्र में जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. प्रक्रिया के पूरा होने के बाद विशिष्ट शर्तों की पूर्ति और संबंधित सरकारी अधिकारियों और हितधारकों से नियामक मंजूरी प्राप्त हुई. यह विकास अगस्त 2023 में भूमि और भवनों के असाइनमेंट और पहचानी गई संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए परिसंपत्ति खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद आया है. कार निर्माता, जिसका वर्तमान में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में प्रोडक्शन प्लांट है, अपनी निर्माण क्षमता को मजबूत करना चाहता है बढ़ती बाजार मांग को पूरा करना है, और पूर्व जीएम प्लांट का अधिग्रहण उस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है. वास्तव में, ह्यून्दे इंडिया का लक्ष्य दोनों प्लांटों से से प्रति वर्ष कुल दस लाख वाहनों का निर्माण क्षमता हासिल करना है.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 11.00 लाख से शुरू

     

    18 जनवरी, 2024 को दावोस में ह्यून्दे मोटर इंडिया और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. प्रतिबद्धता में महाराष्ट्र राज्य में ₹6,000 करोड़ का निवेश शामिल है.

    2024 Hyundai Creta 19

    ह्यून्दे इंडिया का इरादा 10 लाख यूनिट की वार्षिक प्नोडक्शन क्षमता तक पहुंचने का है

     

    अधिग्रहण के संबंध में ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, अन सू किम ने कहा, “भारत ह्यून्दे मोटर कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हम भारतीय ग्राहकों को प्रोडक्शन और तकनीक देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जैसा कि हम ह्यून्दे मोटर इंडिया के लिए अगले दशक की प्रगति की आशा करते हैं, हमें भारत के लिए अपनी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाना की आवश्यक है. तालेगांव प्लांट HMIL की 10 लाख वार्षिक वाहन बनाने की कुल क्षमता को पार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हमारा प्रोडक्शन परिचालन वर्ष 2025 में तालेगांव, महाराष्ट्र में शुरू होने वाला है."

     

    तालेगांव प्लांट की वर्तमान में वार्षिक वाहन बनाने की क्षमता 130,000 कारों की है. यह समझा जाता है कि ह्यून्दे मौजूदा क्षमता को 200,000 वाहनों और उससे अधिक तक विस्तारित करने की योजना बना रही है, और इसके लिए, कंपनी तालेगांव प्लांट में मौजूदा बुनियादी ढांचे और प्रोडक्शन उपकरणों को बदलने के लिए चरणबद्ध निवेश करेगी.

     

    ह्यून्दे भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए भी कमर कस रही है, और 2028 तक यहां छह बैटरी-इलेक्ट्रिक मॉडल बिक्री पर होंगे. कंपनी ने 2024 की शुरुआत अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा के लिए एक बड़ा मिडलाइफ अपडेट जारी करके की, जो इसकी कीमत ₹11 लाख से ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल