carandbike logo

ह्यून्दे सैंट्रो, ग्रैंड आई 10 निऑस, ऑरा और वेन्यू की कीमतें बढ़ीं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Santro, Grand i10 Nios, Aura, And Venue Receive A Price Hike Of Up To ₹ 6,000
Hyundai Creta और Verna के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, कंपनी ने अब अपने अन्य लोकप्रिय मॉडल Hyundai Santro, Grand i10 & Grand i10 Nios, Aura और Venue की कीमतों में रु. 6,000 तक की बढ़ोतरी की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 9, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने अपने कई लोकप्रिय मॉडल जैसे सैंट्रो, ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 निऑस, ऑरा और वेन्यू की कीमतों में ₹ 6,000 तक की बढ़ोतरी की है. ह्यून्दे सैंट्रो, जिसकी कीमत पहले ₹ 4.57 लाख से ₹ 6.25 लाख थी, अब ₹ 4.63 लाख से शुरु होकर ₹ 6.31 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. सैंट्रो मैग्ना सीएनजी वैरिएंट ₹ 2,000 महंगा हुआ है और अब इसकी कीमत ₹ 5.86 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके अलावा, ह्यून्दे ने कार के मैग्ना और मैग्ना एएमटी वेरिएंट्स के नए कॉर्पोरेट ट्रिम्स भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत ₹ 5.23 लाख और ₹ 5.72 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    947o9jo4

    ग्रैंड आई 10 निऑस की कीमते अब ₹ 5.12 लाख से शुरु होकर ₹ 8.35 लाख तक जाती है.

    ह्यून्दे ग्रैंड i10 और ग्रैंड i10 Nios अब ₹ 2,000 और ₹ 6,000 तक महंगी हो गई हैं. ग्रैंड i10 को केवल दो वेरिएंट्स - मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ में पेश किया गया है, और दोनों की कीमत ₹ 5.91 लाख और ₹ 6.01 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. ग्रैंड आई 10 निऑस जो पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों में आती है, के सभी वेरिएंट ₹ 6,000 महंगे हो गए हैं. कार, ​​जिसकी कीमत पहले ₹ 5.06 लाख से ₹ 8.29 लाख के बीच थी, अब ₹ 5.12 लाख से शुरु होकर ₹ 8.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

    यह भी पढ़ें: नई ह्यून्दे क्रेटा को 7 महीनों में मिली 1,15,000 से ज़्यादा बुकिंग

    jmgip2k8

    ह्यून्दे वेन्यू के बेस ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट में ₹ 2,000 महंगे हो गए हैं.

    ह्यून्दे ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान की कीमत में भी ₹ 6,000 की बढ़ोतरी हुई है. पहले इसकी कीमत ₹ 5.79 लाख और ₹ 9.22 लाख के बीच थी, और अब ₹ 5.85 लाख से ₹ 9.28 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. दूसरी ओर, ह्यून्दे वेन्यू के बेस ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट में ₹ 2,000 महंगे हो गए हैं. कार की कीमत पहले ₹ 6.75 लाख और ₹ 11.63 लाख के बीच थी, अब कार ₹ 6.75 लाख से ₹ 11.65 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच बेची जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल