carandbike logo

इंडिया बाइक वीक 2016: दिखी डुकाटी 959 पानिगाले की पहली झलक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India Bike Week 2016: Ducati 959 Panigale Unveiled
इंडिया बाइक वीक 2016 में शुक्रवार को डुकाटी 959 पानिगाले की पहली झलक देखने को मिली। इस बाइक को आधिकारिक तौर पर इसी साल जून में लॉन्च किया जाएगा। डुकाटी 959 पानिगाले बाज़ार में डुकाटी 899 पानिगाले को रिप्लेस करेगी।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 19, 2016

हाइलाइट्स

    इंडिया बाइक वीक 2016 में शुक्रवार को डुकाटी 959 पानिगाले की पहली झलक देखने को मिली। इस बाइक को आधिकारिक तौर पर इसी साल जून में लॉन्च किया जाएगा। डुकाटी 959 पैनिगेल बाज़ार में डुकाटी 899 पानिगाले को रिप्लेस करेगी। इस बाइक की स्टाइलिंग, पावर सहित कई फीचर्स को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

    अगर लुक की बात करें तो डुकाटी 959 पानिगाले, डुकाटी 899 पानिगाले का अपडेटेड वर्जन है। इस बाइक को सबसे पहले EICMA 2015 में शोकेस किया गया था। नई बाइक के फ्रंट फेसिया की स्टाइलिंग पहले से बेहतर बनाई गई है। इसके अलावा बाइक के एयरोडायनेमिक्स को भी पहले से बेहतर बनाया गया है।

    डुकाटी 959 पानिगाले में 955सीसी, सुपरक्वाड्रो वी-ट्विन इंजन लगा है जो 157 बीएचपी का पावर और 107Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में सेल्फ-सर्वो मेकैनिज्म के साथ नया क्लच और रियर व्यू मिरर भी लगाया गया है। बाइक को व्हीलबेस छोटा और सस्पेंशन काफी स्लीक है जो इसकी हैंडलिंग को बेहतर बनाता है।

    इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, एजजस्टेबल राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर और एबीएस जैसी सुविधाएं भी दी गईं हैं। वैसे तो डुकाटी 959 पानिगाले की कीमत का खुलासा लॉन्च के वक्त ही होगा लेकिन अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास होगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on February 19, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय डुकाटी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल