carandbike logo

टेस्ला मॉडल 3 की पहली झलक दिखी, 2017 के अंत तक होगी भारत में लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India-bound Tesla Model 3 Unveiled; Launch By End of 2017
मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अपनी नई कार मॉडल 3 की पहली झलक लोगों के बीच रखी है। कंपनी ने इस कारी की कीमत का भी ऐलान कर दिया है। इस कार की कीमत 35,000 डॉलर यानी करीब 23 लाख रुपये के आसपास होगी।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2016

हाइलाइट्स

    मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अपनी नई कार मॉडल 3 की पहली झलक लोगों के बीच रखी है। कंपनी ने इस कारी की कीमत का भी ऐलान कर दिया है। इस कार की कीमत 35,000 डॉलर यानी करीब 23 लाख रुपये के आसपास होगी। टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे सस्ती कार है। ये कार 2017 के अंत तक भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

    कंपनी ने टेस्ला मॉडल 3 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को टेस्ला की ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए 1000 डॉलर यानी 66,435 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस बुकिंग को ग्राहक कभी भी कैंसिल भी कर सकते हैं और उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा।
     
    tesla model 3 red 827x510

    टेस्ला मॉडल 3 (रेड)


    टेस्ला मॉडल 3 का इंतज़ार लंबे वक्त से किया जा रहा है। ये कार देखने में कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल टेस्ला मॉडल एस से काफी मिलती-जुलती है। कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि टेस्टा मॉडल 3 को किन देशों में बेचा जाएगा। इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार चार्ज होने पर करीब 346 किलोमीटर का सफर तय करती है। कंपनी ने ये भी साफ किया कि टेस्ला मॉडल 3 की डिलिवरी साल 2017 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।

    टेस्ला मॉडल 3 में स्लोपिंद पैनारोमिक ग्लास रूफ, नया डिजाइन किया ओआरवीएम (ORVMs), स्पोर्टी एलॉय, एलईडी टेललैंप और 15-इंच लैंडस्केप टचस्क्रीन लगाया गया है। कार में 7,200 सुपरचार्जर लगाए गए हैं जिसकी मदद से ये कार 0-96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 6 सेकेंड में पकड़ लेती है। टेस्ला मॉडल 3 दो वेरिएंट में आएगी जिसमें रियर व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन शामिल है।
     
    tesla model 3 silver 827x510

    टेस्ला मॉडल 3 (सिल्वर)


    ये कार सीबीयू रूट के द्वारा भारत में लाई जाएगी इसलिए कार पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाया जाएगा। हालांकि, कंपनी के चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर के जय विजयन के मुताबिक टेस्ला जल्द भी भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने पर भी विचार कर रही है।

    फोटो साभार: द वर्ज
    Calendar-icon

    Last Updated on April 1, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल