carandbike logo

भारत में लॉन्च होने वाली फॉक्सवैगन टिगुआन को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India-Bound Volkswagen Tiguan Scores 5 Star Rating in Euro NCAP Crash Test
फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टिगुआन को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले हैं। फॉक्सवैगन टिगुआन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाली है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 23, 2016

हाइलाइट्स

    फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टिगुआन को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले हैं। फॉक्सवैगन टिगुआन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाली है। फॉक्सवैगन टिगुआन को सबसे पहले 2015 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया गया था। 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी हमें इस एसयूवी की झलक देखने को मिली थी।
     
    volkswagen tiguan rear 827x510

    फॉक्सवैगन टिगुआन - रियर प्रोफाइल

    फॉक्सवैगन टिगुआन एक प्रीमियम एसयूवी है जिसमें 7 लोगों के बैठने की सुविधा है। इस एसयूवी को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में अलग अलग पैमनों पर परखा गया जिसमें अंदर बैठे हुए लोगों के लिए ये कार 96 फीसदी सुरक्षित पाई गई वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के पैमाने पर कार को 84 फीसदी सुरक्षित पाई गई। आइए, एक नज़र डालते हैं यूरो एनकैप में मिले टिगुआन के स्कोर पर।

    - कार में बैठे एडल्ट - 96 फीसदी
    - चाइल्ड सेफ्टी - 84 फीसदी
    - पैदल यात्रियों की सुरक्षा - 72 फीसदी
    - सेफ्टी असिस्टेंस - 69 फीसदी
     
    volkswagen tiguan safety feature 827x510

    फॉक्सवैगन टिगुआन- सेफ्टी फीचर


    सेकेंड जेनेरेशन फॉक्सवैगन टिगुआन में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें फ्रंट सीट पैसेंजर और ड्राइवर के लिए एयरबैग, फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए हेड एयरबैग सिस्टम, साइड एयरबैग, सेफ्टी-ऑप्टिमाइज हेडरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), काउंटरस्टीयर असिस्टेंस, एबीएस (ब्रेक असिस्टेंस के साथ) और पोस्ट कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल है। कंपनी का कहना है कि डिजाइन के मामले में भी इस कार में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।
     
    volkswagen tiguan side profile 827x510

    फॉक्सवैगन टिगुआन- साइड प्रोफाइल


    भारत में ये कार 2017 में लॉन्च की जाएगी और इसे भारत में ही तैयार किया जाएगा। फॉक्सवैगन टिगुआन का भारत में सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर, नई टोयोटा फॉर्च्यूनर और शेव्रोले ट्रेलब्लेज़र से होगा।
    Calendar-icon

    Last Updated on June 23, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल