carandbike logo

इसुजु मोटर्स ने भारत में अपने 10 साल पूरे किये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Isuzu Motors India Completes 10 Years Of Operations
इसके अतिरिक्त कंपनी ने वित्त वर्ष 22-23 में 25,000 वाहनों के निर्माण और निर्यात की अपनी योजना की घोषणा की.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 26, 2022

हाइलाइट्स

    इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आईएमआई) ने देश में एक दशक पूरा कर लिया है क्योंकि कंपनी ने अगस्त 2012 में भारत में अपना परिचालन शुरू किया था. समारोह के कुछ हिस्सों में कंपनी के सभी कर्मचारियों का औपचारिक मिलन शामिल था, जिसमें '5 साल' से कार्यरत कर्मचारियों को सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए और श्री सिटी प्लांट में निर्माण कार्यों में महिला प्रतिभा की विशेषता वाली 'समान अवसर पहल' की विशेषता वाली एक विशेष फिल्म दिखाई गई. इसके अतिरिक्त, इसुजु मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 22-23 में 25,000 वाहनों के उत्पादन और निर्यात की अपनी योजना की भी घोषणा की.

    यह भी पढ़ें: इसुजु मोटर्स ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए सर्विस कैंप की घोषणा की

    Isuzu

    आईएमआई के एमडी वतारू नाकानो ने कहा, "इसुजु मोटर्स इंडिया ने भारत में सफलतापूर्वक 10 साल पूरे कर लिए हैं. यह कई चुनौतियों से गुजरी है, हालांकि, हमने इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस (भारत का पहला एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल (AUV)) के साथ भारत में एक अलग जगह बनाई है. 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के हिस्से के रूप में हमारे 'मेड इन इंडिया' उत्पादों को अब पड़ोसी और खाड़ी देशों में निर्यात किया जा रहा है और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस साल 25,000 वाहन देने के लिए तैयार हैं.

    Isuzu

    चालू वर्ष में श्री सिटी प्लांट से 50,000वां वाहन, 5,000वां स्थानीय रूप से निर्मित इंजन और 500,000वां प्रेस्ड पार्ट, जो कंपनी की योजनाओं के अनुरूप हैं के पेश किये जाने सहित कई आंतरिक उत्पादन मील के पत्थर हासिल किए गए हैं. चेन्नई, तमिलनाडु में मुख्यालय, इसुजु इंडिया लोकप्रिय इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस, इसुजु Hi-Lander और इसुजु MU-X 7-सीटर एसयूवी को पैसेंजर वाहन सेगमेंट में बेचती है और कमर्शियल सेगमेंट के लिए रेगुलर कैब डी-मैक्स S-CAB को बेचती है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 26, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल