carandbike logo

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शुक्रवार को भी रहेगा बंद

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jammu-Srinagar Highway Closed As Heavy Rains Cause Landslides
जम्मू में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को शक्रवार तक के लिए बेंद कर दिया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 23, 2022

हाइलाइट्स

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भारी बारिश ने भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सहित कई सड़कें बंद कर दीं हैं. ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा कि समरोली में दावल पुल के पास जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक बड़े भूस्खलन ने सड़क के 100 से 125 मीटर के खंड को क्षतिग्रस्त कर दिया था, साथ ही मोर सुरंग और बैटरी चश्मा के पास और रुकावटों की सूचना दी थी, जहां बहाली का काम चल रहा था. NH44 के इस हिस्से को बुधवार को पुलिस ने बंद कर दिया था और अब यह खबर आई है कि यह शुक्रवार 24 जून को भी बंद रहेगा.

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रभावित क्षेत्र के एक वीडियो से पता चला कि सड़क का एक हिस्सा पहाड़ी के एक बड़े हिस्से के साथ लगभग पूरी तरह से गायब हो गया है. मंगलवार को जारी एक एडवाइजरी में, ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "पूरे NH-44 पर भारी बारिश और पत्थरों के गिरने के कारण लगभग 3000 वाहन फंसे हुए हैं. यदि मौसम की अनुमति है तो केवल फंसे हुए वाहनों को यातायात-योग्य सड़क की स्थिति के अधीन अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति दी जाएगी."

    यह भी पढ़ें: हाईवे पर कार से टकरा कर घायल हुआ तेंदुआ, बाल-बाल बची जान

    अन्य प्रभावित मार्गों में लेह-श्रीनगर रोड और मुगल रोड शामिल है जो शोपियां और पुंछ-राजौरी जिलों को जोड़ता है. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नई ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि अब से हर शुक्रवार को श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. मुगल रोड को भी सीमित समय के लिए यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल