कबीरा मोबिलिटी ने लॉन्च की दो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक्स

हाइलाइट्स
गोवा स्थित स्टार्ट-अप कबीरा मोबिलिटी ने दो नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, KM3000 और KM4000 लॉन्च करने की घोषणा की है. KM3000 की अधिकतम ताकत 6 kW (लगभग 8 bhp) है और इसकी कीमत रु 1,26,990 (एक्स-शोरूम) है, जबकि KM4000 की कुल ताकत 8 kW (लगभग 11 bhp) है और इसकी कीमत है रु 1,36,990 (एक्स-शोरूम). KM3000 की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है, जबकि KM4000 की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है. मई 2021 से बाइक्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. दोनों बाइक्स की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से शुरू होगी और ये 9 शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ में शुरू में उपलब्ध होंगी.

दोनों ही बाइक एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज के साथ आती हैं.
KM3000 का बज़न 138 किलो है, और यह फेयरिंग के साथ आती है, जबकि KM4000 का वज़न 147 किलो है, और इसमें नेकेड बाइक का लुक है. दोनों बाइक्स को दो मोड पर चार्ज किया जा सकता है, इको मोड में बैटरी पैक को पूरी तरह से चार्ज करने में 6.5 घंटे का समय लगता है, जबकि बूस्ट मोड में 80 प्रतिशत तक बैटरी पैक केवल 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. दोनों ही बाइक के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फास्ट चार्जर्स और सड़क के किनारे सहायता मिलती है. दोनों ही बाइक एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज के साथ आती हैं.
यह भी पढ़ें: Pure EV ने ETryst 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का ख़ुलासा किया, जल्द होगा लॉन्च

बूस्ट मोड में 80 प्रतिशत तक बैटरी पैक केवल 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
कबीरा मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी और कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में अपनी शुरुआत की. फिल्हाल, कंपनी के पास गोवा और धारवाड़ में 10,000 और 8,000 इकाइयों की उत्पादन क्षमता वाले दो प्लांट हैं. धारवाड़ में ही कंपनी का भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक दोपहिया प्लांट अप्रैल 2021 से चालू होगा.