carandbike logo

कावासाकी एक बार फिर से लेकर आ रही है मेग्यूरो ब्रांड की नई बाइक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki Revives Historic Meguro Brand
कंपनी ने मेग्यूरो के3 की घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया है, पर भारत सहित दुनिया भर में मेग्यूरो ब्रांड को पेश किए जाने की कोई विशेष एलान नहीं है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 20, 2020

हाइलाइट्स

    कावासाकी ने मेग्यूरो नाम को कंपनी की W800 क्लासिक बाइक के नए वेरिएंट के साथ पुनर्जीवित किया है. कावासाकी W800 बाइक भारत में पहले से मौजूद है, जिसकी कीमत रु 6.99 लाख से शुरू होती है. बाइक में 773 सीसी का एयरकूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड एसओएचसी इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी की पावर और 4800 आरपीएम पर 62.9 एनएम का टॉर्क बनाता है. इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के अगले हिस्से में 320 मिमी डिस्क और रियर में 270 मिमी डिस्क है, 18-इंच की व्हील्स के साथ एबीएस भी शामिल है.

    4ufha898
    बाइक में 18-इंच की व्हील्स के साथ एबीएस सिस्टम भी शामिल है

    कावासाकी ने मेग्यूरो K3 की घोषणा करते हुए एक नया वीडियो जारी किया है, हालांकि भारत सहित दुनिया भर में मेग्यूरो ब्रांड को पेश किए जाने की कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है. कंपनी ने मेग्यूरो नाम और लोगो अमेरिकी, यूरोपियन और एशियन मार्केट में ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है. तो इसका मतलब यह है कि कंपनी रेट्रो-स्टाइल वाले मॉडल की एक सीरीज के लिए इस ब्रांड का उपयोग करने की योजना कर सकती है, जिसे क्लासिक मोटरसाइकिलों की नई श्रृंखला के साथ बदल दिया जाएगा.

    ये भी पढ़े : बॉलीवुड डायरेक्टर संजय गुप्ता ने दिवाली पर खरीदी नई 2020 कावासाकी वर्सेस 1000

    असल में मेग्यूरो नाम टू-व्हीलर मोटर व्हीकल्स, मोटरसाइकिल्स, स्कूटर्स, मोपेड और साइकिल के लिए इस्तेमाल किया जाता था. 1930 के बाद और 1960 तक जापान में 250 से 500 सीसी की सिंगल सिलेंडर बाइक्स यहां तक कि 650 सीसी की पैरेलल ट्विन्स में भी मेगुरो ब्रांडनेम काफी प्रचलित था. 1960 में कावासाकी ने बाइक निर्माता कंपनी को खरीद लिया और उन्होंने 125 सीसी, 175 सीसी और 250 सीसी की बाइक्स बनाना शुरू कर दी. लेकिन अब कंपनी 50 साल बाद एक बार फिर से मेग्यूरो नाम को वापस लेकर आ रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल