carandbike logo

अमेरिकी कंपनी लुसिड मोटर्स ने दिखाई 832 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, सबसे तेज़ी से होती है चार्ज

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lucid Motors Unveils Fastest Charging EV With A Range Of 832 Kilometres
डीसी फास्ट चार्जिंग नेटवर्क से जुड़े होने पर लुसिड एयर में 32 किमी प्रति मिनट तक चार्ज करने की क्षमता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 11, 2020

हाइलाइट्स

    अमेरिकी कंपनी लुसिड मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लुसिड एयर को पहली बार दिखा दिया है. कंपनी का दावा यह है कि यह दुनिया में सबसे तेज़ी से चार्ज होने वाली ईवी है जिसमें 832 किलोमीटर की रेंज है जो इसे टेस्ला मॉडल एस से बेहतर बनाती है. कार में 1,080 हॉर्स पावर तक की दो मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है. इसमें 320 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड है और कार 3 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

    ogel038g

    एलेक्सा कनेक्टिविटी देने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है.

    लुसिड एयर अब तक की सबसे तेज चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार है. डीसी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क से कनेक्ट होने पर यह 32 किमी प्रति मिनट तक चार्ज होने की क्षमता रखती है. इसका अर्थ है कि 480 किमी का चार्ज 20 मिनट में प्राप्त किया जा सकता है. लुसिड मोटर्स टेस्ला मॉडल एस की तरफ निशाना साध रही है क्योंकि इसमें यह भविष्य की डिजाइन भाषा है. हेडलैम्प्स में एक माइक्रोलेजर सिस्टम है जिसमें हजारों लाइट चैनल शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी कंपनी का दावा, नई इलैक्ट्रिक कार चलेगी एक चार्ज में पूरे 832 किलोमीटर

    jn4c4be8

    कार की शुरुआती कीमत लगभग 80,000 डॉलर है यानि रु 59 लाख. 

    लुसिड एयर का कैबिन बहुत ही शानदार है. ड्राइवर सीट के सामने, आपको 5,000 रिज़ॉल्यूशन वाला 34 इंच का घुमावदार ग्लास कॉकपिट मिलता है. एलेक्सा कनेक्टिविटी पाने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. कीमत के बारे में बात करें तो लुसिड एयर का सबसे सस्ता मॉडल 80,000 अमेरिकी डॉलर के आसपास आएगा जो लगभग रु 59 लाख है. लुसीड एयर ड्रीम वेरिएंट के लिए 169,000 डॉलर खर्च होंगे, जिसका भारतीय रुपये में एक करोड़ से ऊपर की लागत आएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल