यूरोप में पेश हुई भारत में बनी 2021 बीएमडब्लू जी 310 आर
हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में बनी बीएमडब्लू जी 310 आर को यूरोप में पेश किया गया है, जिसे 2021 के लिए काफी बदला गया है. नया मॉडल यूरो 5 नियमों को पूरा करता है, जो 1 जनवरी 2021 से लागू होने जा रहा हैं. जी 310 आर को भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था, और इसकी कीमत रु 2.45 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. जी 310 आर बीएमडब्ल्यू मोटरराड रेंज में सबसे सस्ता मॉडल है और इसे चार साल पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था. भारत में इसे सबसे पहले 2018 में बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के साथ लॉन्च किया गया था. नई बाइक के साथ दिए गए लाल अलॉय व्हील्स और नए ग्राफिक्स निश्चित रूप से मोटरसाइकिल को नया स्पोर्टी रोड्सटर लुक देते हैं. नए रंगों वाली इस स्कीम को BMW मोटरराड ने स्टाइल स्पोर्ट नाम दिया है.
ये भी पढ़े : नई जनरेशन BMW S 1000 R का हुआ खुलासा, 2021 में होगी लॉन्च बाइक
बाइक पर कंपनी अधिकतम 143 किमी प्रति घंटे की गति का दावा करती है.
बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस दोनों को भारत में टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है, जिसकी अपनी ख़ुद की स्पोर्ट्स बाइक, टीवीएस अपाचे आरआर 310 भी है. आपको बता दें कि इन दोनों ही बाइक्स को तमिलनाडु के होसुर स्थित टीवीएस मोटर कंपनी के प्लांट में बनाया जा रहा है. 2021 बीएमडब्लू जी 310 आर में नया डिजाइन मिला है, जिसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर और बेहतर काम करने वाली एलईडी ब्रेक लाइट शामिल हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नई 2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर दिखने में पहले से ज्यादा पैनी हो गई है. बाइक के फ्यूल टैंक को भी आकर्षक डिजाइन दी गई है और छोटा हेड मास्क इसपर खूबसूरत दिखता है.
ये भी पढ़े : BMW का यह उड़ने वाला जैकेट है पूरी तरह इलेक्ट्रिक, रफ्तार 300 किमी/घंटा
बीएमडब्ल्यू जी 310 आर में 313 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर का इंजन लगा है, जिसमें अधिकतम पावर 33.5 बीएचपी है जो 9,500 आरपीएम पर मिलती है. साथ ही 28 एनएम का पीक टॉर्क 7,500 आरपीएम पर मिलता है. जी 310 आर को सटीक अभिनय और बेहतर गियर बदलने के लिए एक स्लिपर क्लच भी मिलता है. कंपनी अधिकतम 143 किमी प्रति घंटे की गति का दावा करती है.
Last Updated on November 24, 2020