carandbike logo

किसानों पर हो रही है तोहफों की बारिश, अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उतारा छोटा ट्रैक्टर जिवो

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra targets horticulture sector with all new JIVO tractor
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नया चारपहिया छोटा ट्रैक्टर ‘जिवो’ उतारा है. इसका महाराष्ट्र शोरूम में दाम 3.90 लाख से 4.05 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह ट्रैक्टर चार पहिया ड्राइव संस्करण में है. इसका इंजन क्षमता 24 अश्व शक्ति की है. इस पेशकश के साथ महिंद्रा तेजी से बढ़ते बागवानी तथा पंक्ति में बुवाई वाली फसल श्रेणी में उतर गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2017

हाइलाइट्स

  • ट्रैक्टर की बिक्री महाराष्ट्र और गुजरात में 25 अप्रैल, 2017 से होगी
  • महाराष्ट्र शोरूम में दाम 3.90 लाख से 4.05 लाख रुपये
  • ट्रैक्टर चार पहिया ड्राइव संस्करण में है
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नया चारपहिया छोटा ट्रैक्टर ‘जिवो’ उतारा है. इसका महाराष्ट्र शोरूम में दाम 3.90 लाख से 4.05 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह ट्रैक्टर चार पहिया ड्राइव संस्करण में है. इसका इंजन क्षमता 24 अश्व शक्ति की है. इस पेशकश के साथ महिंद्रा तेजी से बढ़ते बागवानी तथा पंक्ति में बुवाई वाली फसल श्रेणी में उतर गई है.

इस ट्रैक्टर की बिक्री महाराष्ट्र और गुजरात में 25 अप्रैल, 2017 से की जाएगी. इसके बाद जल्द ही यह कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी उपलब्ध होगा.

इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि कंपनी भविष्य में कृषि क्षेत्र के चेहरे को नवोन्मेषण और प्रौद्योगिकी के जरिये नए सिरे से परिभाषित करने के लिए काम कर रही है.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल