carandbike logo

बिल्कुल नई महिंद्रा XUV300 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 7.90 लाख

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV300 Launched In India Prices Start At Rs 7 Lakh 90 Thousand
बिल्कुल नई XUV300 को कंपनी ने 7 एयरबैग्स, सनरूफ, LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ LED टेललैंप्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स से लैस किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2019

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV महिंद्रा XUV300 लॉन्च की दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए रखी गई है. यह कीमत कार के टॉप वेरिएंट के लिए 11.99 लाख रुपए तक जाती है. महिंद्रा ने कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है, ऐसे में पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए से शुरू होकर 10.25 लाख रुपए तक जाती है, वहीं XUV300 के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है जो टॉपएंड के लिए 10.80 लाख रुपए तक जाती है. XUV300 को कंपनी ने 7 एयरबैग्स, सनरूफ, LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ LED टेललैंप्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे कई और फीचर्स से लैस किया है. भारत में इस SUV का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड एकोस्पोर्ट जैसे वाहनों से होने वाला है.

    fftp86v

    XUV300 के केबिन को लाइट बीजे और ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है

    महिंद्रा ऑटोमोटिव ने बिल्कुल नई XUV300 को सैंगयंग टिवोली के आधार पर बनाया है. नई XUV300 डीलल और पेट्रोल दोनों इंजन में उपलब्ध होगी. महिंद्रा XUV300 के साथ 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो महिंद्रा मराज़ो के साथ भी दिया गया है और यह इंजन 115 bhp पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 110 bhp पावर के साथ 200 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. लॉन्च के समय कंपनी इस कार के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध नहीं कराया गया है.

    0qctv8us
    कार में 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है

    दिखने में इस महिंद्रा XUV300 को चीता प्रेरित स्टाइल दिया गया है जो बेहतर लुक वाले अगले हिस्से के साथ आती है. कार का अगला हिस्सा इसके हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स और ग्रिल पर लगी क्रोम स्टेल से काफी आकर्षक हो गया है. कार की ग्रिल भी क्रोम वर्क से लैस है, वहीं कार के हैडलैंप LED प्रोजैक्टर लाइट से लैस हैं. SUV का टेलगेट भी काफी आकर्षक है और रूफ माउंटेड स्पॉइलर के साथ दमदार बंपर, बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट इसे और निखारते हैं. महिंद्रा ने इस कार को तीन सामान्य वेरिएंट्स W4, W6, W8 के साथ W8 (O) वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया है.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा मराज़ो MPV को मिली 19,000 से ज़्यादा बुकिंग, जारी है 4 महीने की वेटिंग

    महिंद्रा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV - XUV300 के केबिन को लाइट बीजे और ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो प्रिमियम क्वालिटी से फिट और फिनिश किया गया है. कार का डैशबोर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, वहीं कार के दोनों ओर बड़े एयर-कॉन वेन्ट्स और किनारों पर क्रोम बेज़ल दिए गए हैं. XUV300 में नया स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जो ऑडियो तकनीक के लिए कंट्रोल बटन से लैस है. इसके साथ ही कार में लैदर इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे कई और हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल