carandbike logo

महिंद्रा XUV400 ईवी तीन वैरिएंट में हो सकती है लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV400 EV Likely To Be Offered In Three Variants
महिंद्रा जनवरी 2023 में भारत में अपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसकी डिलेवरी उसी महीने बाद में शुरू होगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 23, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने इस साल सितंबर में अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा किया था, जिसे XUV400 का नाम दिया गया है, इलेक्ट्रिक SUV पारंपरिक ईंधन से चलने वाली XUV300 जो पहले से ही बिक्री पर है, उस पर आधारित है, लेकिन डिज़ाइन में बदलाव के साथ इसकी लंबाई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी  300 से ज्यादा होगी.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का रिव्यू

    अब इसके लॉन्च से पहले इस SUV के बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं. दिल्ली परिवहन विभाग के एक प्रकार के अनुमोदन दस्तावेज़ के अनुसार, महिंद्रा की EV के कुल तीन वेरिएंट्स - बेस, EP और EL में बिक्री पर जाने की उम्मीद है. फीचर लिस्ट की सूची केवल लॉन्च के करीब ही पता चल जाएगा, हालांकि हम उम्मीद कर सकते हैं कि मूल्य निर्धारण को काफी प्रतिस्पर्धी रखा जाएगा. इसके बेस वेरिएंट में कुछ फीचर्स कमी होगी. पूरी तरह से लोडेड मॉडल इस बीच 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, पावर फोल्डेबल विंग मिरर, ड्राइव मोड और 60- जैसे फीचर्स के साथ आने के लिए तैयार है. प्लस कनेक्टेड कार फीचर्स और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट मिलेगा. 

    Mahindra

    महिंद्रा ने पहले ही अपनी आने वाली ईवी के लिए पूरी तकनीकी फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जो एक्सयूवी300 से अपरिवर्तित 2,600 मिमी व्हीलबेस के साथ 4,200 मिमी लंबाई, 1,821 मिमी चौड़ाई और 1,634 मिमी लंबा है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि EV बेस्ट-इन-क्लास कैबिन स्पेस की पेशकश के साथ-साथ कई फीचर्स की पुष्टि करेगा जो उपलब्ध होंगी.

    Mahindra

    इंजन की बात करें तो XUV400 में 148 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इलेक्ट्रिक मोटर 310 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है और एसयूवी 8.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. महिंद्रा का दावा है कि XUV400 में प्रति चार्ज 456 किमी तक की रेंज होगी और यह सिंगल-पेडल ड्राइव फीचर से लैस है. एसयूवी की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा होगी. XUV400 बाज़ार में टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी को टक्कर देगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल