मारुति सुजुकी ने बलेनो के 75,419 यूनिट को रिकॉल किया, 1,961 स्विफ्ट डिजायर भी वापस मंगाई गई
मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक बलेनो के 75,419 यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है।
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक बलेनो के 75,419 यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी बलेनो के अलावा कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के 1,961 यूनिट को भी वापस मंगाने का फैसला किया है। इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर और फ्यूल फिल्टर में खराबी की शिकायत पाई गई है।
कंपनी के मुताबिक मारुति सुजुकी बलेनो के 75,419 यूनिट के एयरबैग कंट्रोलर में खराबी की शिकायत मिली है वहीं, स्विफ्ट डिजायर के 1,961 यूनिट में फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। कंपनी ने इन कारों के ग्राहकों को सूचना देकर इस बात से अवगत करा दिया है।
जिन मारुति सुजुकी बलेनो को रिकॉल किया गया है उनमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट शामिल है और इन्हें 3 अगस्त, 2015 से लेकर 17 मई 2016 के बीच तैयार किया गया था। 75,419 बलेनो कारों में से 15,995 यूनिट डीज़ल वेरिएंट की हैं जिन्हें 3 अगस्त, 2015 से लेकर 22 मार्च, 2016 के बीच तैयार किया गया था। बलेनो के इन 15,995 यूनिट में भी स्विफ्ट डिजायर की तरह फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। वापस मंगाई गई बलेनो के 75,419 यूनिट में वो 17,231 कारें भी शामिल हैं जिन्हें एक्सपोर्ट के लिए एलॉट किया गया था।
इसके अलावा, कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के उन 1,961 यूनिट को वापस मंगाया है जो एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) से लैस हैं। इन कारों के फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। इन सभी कारों को 31 मई से कंपनी के किसी डीलरशिप पर जाकर ठीक कराया जा सकता है जिसके लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं करेगी।
आपकी कार इस रिकॉल में शामिल है या नहीं, ये जानने के लिए आप www.nexaexperience.com (बलेनो के लिए) और www.marutisuzuki.com (स्विफ्ट डिजायर के लिए) पर लॉग ऑन कर के जानकारी ले सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक मारुति सुजुकी बलेनो के 75,419 यूनिट के एयरबैग कंट्रोलर में खराबी की शिकायत मिली है वहीं, स्विफ्ट डिजायर के 1,961 यूनिट में फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। कंपनी ने इन कारों के ग्राहकों को सूचना देकर इस बात से अवगत करा दिया है।
जिन मारुति सुजुकी बलेनो को रिकॉल किया गया है उनमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट शामिल है और इन्हें 3 अगस्त, 2015 से लेकर 17 मई 2016 के बीच तैयार किया गया था। 75,419 बलेनो कारों में से 15,995 यूनिट डीज़ल वेरिएंट की हैं जिन्हें 3 अगस्त, 2015 से लेकर 22 मार्च, 2016 के बीच तैयार किया गया था। बलेनो के इन 15,995 यूनिट में भी स्विफ्ट डिजायर की तरह फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। वापस मंगाई गई बलेनो के 75,419 यूनिट में वो 17,231 कारें भी शामिल हैं जिन्हें एक्सपोर्ट के लिए एलॉट किया गया था।
इसके अलावा, कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के उन 1,961 यूनिट को वापस मंगाया है जो एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) से लैस हैं। इन कारों के फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। इन सभी कारों को 31 मई से कंपनी के किसी डीलरशिप पर जाकर ठीक कराया जा सकता है जिसके लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं करेगी।
आपकी कार इस रिकॉल में शामिल है या नहीं, ये जानने के लिए आप www.nexaexperience.com (बलेनो के लिए) और www.marutisuzuki.com (स्विफ्ट डिजायर के लिए) पर लॉग ऑन कर के जानकारी ले सकते हैं।
Last Updated on May 27, 2016
# मारुति सुजुकी# मारुति सुजुकी बलेनो# मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर# मारुति सुजुकी बलेनो रिकॉल# Cars# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.