लॉगिन

न्‍यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की डिजाइन का खुलासा, मई में होगी लॉन्च

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी अपनी न्‍यू जेनरेशन स्‍विफ्ट डिजायर का स्‍केच जारी किया है, इससे नई कार के डिजाइन का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल मई में इसे भारतीय बाजार में पेश कर सकती है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 21, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी न्‍यू जेनरेशन स्‍विफ्ट डिजायर 24 मई को होगी पेश
  • कार में 5-स्पीड मैन्युअल के साथ 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर दिया गया है.
  • नई स्‍विफ्ट डिजायर को कई बदलावों के साथ लॉन्‍च किया जा रहा है.
भारत की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी अपनी न्‍यू जेनरेशन स्‍विफ्ट डिजायर का स्‍केच जारी किया है, इससे नई कार के डिजाइन का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल मई में इसे भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. कंपनी के इस कार का प्रोडक्‍शन भी शुरू कर दिया है और नई कार में कई कई फीचर एड किए गए हैं. कंपनी के अनुसार नई डिजायर को शानदार बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है, जो काफी मॉडर्न और स्‍लिक है.

स्विफ्ट डिजायर मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है और देश की टॉप 10 कारों में शामिल है. इस कारण नई डिजायर से लोगों का काफी उम्‍मीदें हैं. तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, मारुति ने हैबबैक से पहले सबकॉम्पैक्ट सेडान के सभी नए संस्करण को लाने का फैसला किया है. नई स्‍विफ्ट डिजायर न्‍यू जेनरेशन 2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक पर आधारित है.

undefinedकेबिन को बनाया गया है और अधिक उन्‍नत

मारुति सुजुकी की थर्ड जेनरेशन डिजायर की बात करें तो कार का केबिन अधिक उन्नत हागो, जिसे हमने हाल ही में लीक फोटोज में दिखाया था. नई डिजायर में डैसबोर्ड और सीटों में भी बदलाव किया गया है. इसमें और अधिक प्रीमियम कपड़ों का इस्‍तेमाल किया गया है. अपग्रेड डिजायर में स्‍मार्टप्‍ले टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ट्विन-पॉड इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. 

ऐसा होगा नई डिजायर का इंजन

मारुति की इस सिडान में 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन दिया गया है. कार में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ पेट्रोल वर्जन में 4 स्पीड और डीजल वर्जन में 5 स्‍पीड टॉर्क कन्वर्टर AMT गियरबॉक्स  दिया गया है. मारुति सुजुकी ने नई स्‍विफ्ट डिजायर में सिक्‍युरिटी के लिहाज से एबीएस और स्टैंडर्ड ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें