carandbike logo

मुंबई में हाजी अली के पास लगा बायोगैस से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mumbai Gets Biogas Powered EV Charging Station Near Haji Ali
मुंबई को हाजी अली के पास अपना पहला बायोगैस संचालित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिला है. जो स्ट्रीट लाइट को बिजली देने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चार्ज करेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 10, 2022

हाइलाइट्स

    मुंबई को हाजी अली दरगाह के पास अपना पहला बायोगैस से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन प्राप्त हुआ है. नए चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन सोमवार, 9 मई, 2022 को महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया. चार्जिंग स्टेशन को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और एयरोकेयर द्वारा संयुक्त उद्यम के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया है. क्लीन एनर्जी लिमिटेड और बाद की वेस्ट-टू-इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन यूनिट से बिजली लेती है जिसने पिछले साल सितंबर में ऑपरेशन शुरू किया था.

    ठाकरे ने एक ट्वीट में कहा, "आज केशवराव खड़े मार्ग पर बायोगैस द्वारा संचालित भारत के पहले ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया, जो घरेलू कचरे से 220 यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करता है. स्ट्रीट लाइटों को बिजली देने के साथ-साथ यह ऊर्जा संयंत्र अब इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चार्ज करेगा.”

    2n37dalg
    चार्जिंग स्टेशन वर्तमान में 2 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकता है

    कहा जा रहा है कि बायोगैस से चलने वाला ईवी चार्जिंग स्टेशन भारत में अपनी तरह का पहला चार्जिंग स्टेशन है, जहां एयरोकेयर क्लीन एनर्जी के सीईओ ने भी कथित तौर पर कुछ मीडिया को बताया था कि कंपनी पूरे शहर में इसी तरह के चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की सोच रही है.

    नया बायोगैस-संचालित चार्जिंग स्टेशन मुंबई के भीतर खुलने वाली दूसरी हरित ऊर्जा ईवी चार्जिंग प्लांट है. हाल ही में विसाका इंडस्ट्रीज के ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन ब्रांड एटीयूएम ने मलाड में शहर के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाला ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है.

    फोटो आभार - आदित्य ठाकरे ट्विटर/ बीएमसी ट्विटर

    Calendar-icon

    Last Updated on May 10, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल