carandbike logo

मुंबई की स्टार्ट-अप Auto i Care का दावा, 20 मिनट में मिलेगी रोड साइड असिसटेंस

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mumbai-Based Start-Up Auto i Care Promises To Offer Roadside Assistance In 20 Minutes
पंचर या टायर बदलना और बैटरी जंप स्टार्ट जैसी कई सेवाएं दी जाएंगी जिनको मौके पर ठीक किया जा सकता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 28, 2020

हाइलाइट्स

    वाहनों पर मिलने वाली वारंटी के अलावा, रोड साइड असिसटेंस सेवा ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है. जबकि कई कंपनियां पहले से ही ग्राहकों को यह विक्लप देती रही हैं, यह कुछ नियमों या शर्तों के साथ आती हैं, जो हमेशा उनके के पक्ष में काम नहीं करता. रोड साइड असिसटेंस सर्विस को और आसान बनाने के लिए, मुंबई स्थित ऑटोमोबाइल इंजीनियर सागर जोशी ने गैरेज और स्थानीय मैकेनिकों के लिए एक एग्रीगेटर सेवा शुरू की, जिसे ऑटो आई केयर कहा गया. दावा है भारत में कहीं भी 20 से 30 मिनट के अंदर 24 घंटे रिपेयर सेवाएं देना.

    03taqp68

    दुर्घटना की स्थिति में जहां वाहन को गैरेज या सर्विस सेंटर जाने के टो सेवाएं भी हैं.

    कारएंडबाइक से बात करते हुए, सागर जोशी, ऑटो आई केयर के संस्थापक ने कहा, "एक व्यक्ति 2 तरीकों से हमारे साथ संपर्क कर सकता है. पहला है हेल्पलाइन नंबर और दूसरा मोबाइल ऐप जहां सेवा 4 क्लिक में उपलब्ध है. अब हम पूरे देश में 2,28,000 हज़ार किलोमीटर कवर कर रहे हैं. ऑटो आई केयर ने हर 10 किलोमीटर के लिए कम से कम 2 गैरेज के साथ टाई-अप किया है." समर्थन के अनुरोध के बाद ग्राहक फोन पर देख सकेंगे कि सपोर्ट टीम कितनी दूर है. साथ ही टो ड्राइवर की जानकारी भी मिल जाएगी. मोबाइल एप्लिकेशन अभी के लिए केवल एंड्रॉइड फोन के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही आईओएस के लिए लॉन्च किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: CEAT टायर्स ने रोडसाइड सहायता देने के लिए रेडीअसिस्ट के साथ साझेदारी की

    pjtggg6k

    कंपनी का दावा है कि वह पूरे देश में 2,28,000 हज़ार किलोमीटर कवर कर चुकी है.

    दुर्घटना की स्थिति में जहां वाहन को गैरेज या सर्विस सेंटर जाने की आवश्यकता होती है, ऑटो आई केयर टो सेवाएं भी देगा. स्पेयर पार्ट के आधार पर, कंपनी भी मुफ्त सर्विस या वारंटी भी देगी जिसका पूरे भारत में कहीं भी लाभ उठाया जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल