MV अगस्ता ड्रैग्स्टर 800 RR रेन्ज भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 18.73 लाख
हाइलाइट्स
MV अगस्ता ने भारत में ड्रैग्स्टर 800 RR रेन्ज लॉन्च कर दी है. ड्रैग्स्टर 800 रेन्ज में स्टैंडर्ड ड्रैग्स्टर 800 RR, ड्रैग्स्टर 800 RR अमेरिका और ड्रैग्स्टर 800 RR पिरेली शामिल हैं. ड्रैग्स्टर 800 RR और ड्रैग्स्टर 800 RR अमेरिका की कीमत 18 लाख 73 हज़ार रुपए रखी गई है, वहीं ड्रैग्स्टर 800 RR पिरेली की कीमत 21 लाख 05 हज़ार रुपए है. ड्रैग्स्टर 800 RR अमेरिका लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकल है जिसकी सिर्फ 200 यूनिट दुनियाभर में बेची जाएंगी.
ड्रैग्स्टर 800 RR अमेरिका को बेहतरीन रैड, ब्ल्यू और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है जो अमेरिका के झंडे का कलर है. इस एडिशन की हर मोटरसाइकल के साथ अमेरिका स्पेशल एडिशन का बैज और प्रोडक्शन सीरियल नंबर दिया जाएगा. बाइक की सीट भी रैड कलर से फिनिश की गई है और राइडर के साथ पैसेंजर के लिए अलग मटेरियल की सीट लगाई गई है.
ये भी पढ़ें : राजकुमार राव ने खरीदी हार्ले-डेविडसन फैट बॉब, जानें कितनी दमदार है मोटरसाइकल
बाइक का टैंक मैटेलिक ब्ल्यू फिनिश वाला है, वहीं इसकी ट्रेलिस फ्रेम रैड पेन्ट में आई है. पिरेली वेरिएंट भी लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसे टायर निर्माता कंपनी को सम्मान देने के लिए स्पेशल कलर स्कीम में पेश किया गया है. सभी MV Agusta ड्रैग्स्टर 800 RR मॉडल्स में 798cc का लिक्विड-कूल्ड 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 140 bhp पावर और 87 Nm पीक टॉर्क क्षमता वाला है.