MV अगुस्ता F3 800 RC भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 21.99 लाख

हाइलाइट्स
कुछ ही मोटरसाइकल हैं जो MV अगुस्ता की खासियत की बराबरी कर पाती हैं और सिर्फ ट्रैक पर चलाई जाने वाली मोटरसाइकल में स्पेशल एडिशन आ जाए तो MV अगुस्ता और भी खास हो जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं सामान्य MV अगुस्ता F3 800 के सिर्फ ट्रैक पर चलाए जाने वाले वेरिएंट के बारे में जिसे F3 800 RC नाम दिया गया है. सामान्य F3 800 के मुकाबले MV अगुस्ता F3 800 RC की कीमत 4 लाख रुपए ज़्यादा है और बाइक के नाम में RC का मतलब रेपार्टो कोर्स से है. मोटरसाइकल के साथ कंपनी ने रेसिंग किट उपलब्ध कराया है जिसमें स्पेशल ईसीयू, एसयी प्रोजैक्ट एग्ज़्हॉस्ट और मिरर कैप्स, ब्रेक/क्लच लिवर्स, एल्युमीनियम से बने फुटपेग्स और 165 किग्रा भार शामिल है.
सामान्य F3 800 के मुकाबले MV अगुस्ता F3 800 RC की कीमत 4 लाख रुपए ज़्यादा हैMV अगुस्ता ने F3 800 RC में समान 798cc का इन-लाइन 3 इंजन लगाया है जो 151 bhp पावर और 88 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है. F3 800 RC में कंपनी ने राइडर असिस्ट भी उपलब्ध कराया है जिसमें चार राइडिंग मोड्स, 8-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल और बॉश से लिए गए एबीएस के साथ पिछले व्हील में लिफ्ट मिटिगेशन शामिल है. अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको मुफ्त में फाइबर-ग्लास का पिछला सीट कोल पैडॉक स्टैंड और बाइक कवर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 2019 डुकाटी हाईपरमोटार्ड 950 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 11.99 लाख
MV अगुस्ता F3 800 RC ब्रेकिंग के मामले में भी पिछले मॉडल के समान ही है जो अगले हिस्से में ब्रेम्बो मोनोब्लॉक 4-पिस्टन क्लिपर्स और पिछले हिस्से में ब्रेम्बो टू-पिस्टन क्लिपर से लैस है. यहां तक कि नई बाइक के सस्पेंशन भी पिछले मॉडल F3 800 से लिए गए हैं, इनमें मोटरसाइकल के अगले हिस्से में मरज़ोकी USD फोर्क्स लगे हैं, वहीं बाइक के पिछले हिस्से में पूरी तरह से अडजस्ट होने वाला साक्स का मोनोशॉक सस्पेंश दिया है. MV अगुस्ता ने इस बाइक को बेहतरीन लुक देने के लिए इसमें लाल रंग के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए हैं और इटैलियन ट्राइकलर इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बनाता है.










































