carandbike logo

एमवी अगुस्ता 11 मई को देगी भारत में दस्तक, शोकेस करेगी नई बाइक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MV Agusta India Launch Date Announce
एमवी अगुस्ता इंडिया 11 मई से भारत में अपना कारोबार आधिकारिक रूप से शुरू करेगी। इस इटालियन कंपनी को 11 मई को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा।

हाइलाइट्स

    एमवी अगुस्ता इंडिया 11 मई से भारत में अपना कारोबार आधिकारिक रूप से शुरू करेगी। इस इटालियन कंपनी को 11 मई को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान कंपनी अपनी नई बाइक भी शोकेस करेगी।

    भारत में एमवी अगुस्ता काइनेटिक ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में काम करेगी। इसमें कंपनी काइनेटिक ग्रुप के सेल्स और सर्विस नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी जिसे मोटोरॉयल नाम दिया गया है।

    पिछले दिनों आई खबरों के मुताबिक एमवी अगुस्ता इन दिनों आर्थिक मंदी से गुज़र रही है और ऐसे में माना जा रहा था कि भारत में कारोबार शुरू करने में कंपनी अभी और वक्त लेगी। लेकिन, अंतत: कंपनी ने तय वक्त पर भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का फैसला किया। पिछले साल एमवी अगुस्ता को ग्लोबल मार्केट में 30 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    एमवी अगुस्ता इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, 'हालांकि, कंपनी इन दिनों थोड़ी बहुत आर्थिक तंगी से गुज़र रही है लेकिन पिछले साल कंपनी के कारोबार में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। हम नए प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर लगातार काम कर रहे हैं और हम नए प्रोडक्ट को लेकर काफी उत्सुक हैं।'

    शुरुआती चरण में कंपनी पुणे, मुंबई, सूरत, बंगलुरु और दिल्ली में शोरूम खोलेगी। ये बाइक सीबीयू (CBU), सीकेडी (CKD) और एसकेडी (SKD) के तौर पर भारत में लाई जाएगी। कंपनी भारत में आफ्टर सेल सपोर्ट और सर्विस भी मुहैया कराएगी।

    एमवी अगुस्ता भारत में एफ3 800, ब्रुटाले 100, एफ4 और एफ4 आरआर को भारत में लॉन्च करेगी। टॉप-ऑफ-द-लाइन एफ4 सीरीज़ की तीन बाइक में से दो को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जबकि, एफ4 आरसी को ऑर्डर करने पर मंगाया जाएगा।
    Calendar-icon

    Last Updated on May 9, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल