carandbike logo

MV अगुस्ता टूरिज़्मो वेलोस 800 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 18.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MV Agusta Turismo Veloce 800 Launched In India Priced Under 19 Lakh
मोटोरोयाल काइनेटिक भारत में MV अगुस्ता टूरिज़्मो वेलोस 800 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है. जानें कितना दमदार है इंजन?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 29, 2019

हाइलाइट्स

    मोटोरोयाल काइनेटिक भारत में MV अगुस्ता टूरिज़्मो वेलोस 800 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए रखी गई है. ये MV अगुस्ता की पहली ऐडवेंचर टूरर मोटरसाइकल है और ये नवी मुंबई में काइनेटिक के पहले शोरूम के उद्घाटन पर लॉन्च की गई है. ग्लोबल लेवल पर बाइक चार वेरिएंट्स - टेरिज़्मो वेलोस 800, टेरिज़्मो वेलोस 800 लुसो, टेरिज़्मो वेलोस 800 लुसो SCS और टेरिज़्मो वेलोस 800 RC SCS में पेश किया है. हालांकि भारत में कंपनी ने इस मोटरसाइकल के सिर्फ एक्सएक्स वेरिएंट को लॉन्च किया है और नई MV अगुस्ता टेरिज़्मो वेलोस 800 का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 800 और डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 950 से होने वाला है.

    MV अगुस्ता की इस बाइक को आकर्षक स्टाइल और डिज़ाइन दिया गया है और इसके साथ LED हैडलैंप, हैंड गार्ड्स के साथ बिल्ट इंन इंडिकेटर्स और LED टेललैंप दिया है. बाइक में 798cc का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 10,150 rpm पर 110 bhp पावर और 7,100 rpm पर 80 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. MV अगुस्ता का कहना है कि बाइक 3,800 rpm पर ही 90% टॉर्क सप्लाई करने लगती है. बाइक में लगा इंजन काउंटर रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट के साथ आता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, क्विकशिफ्टर सामान्य रूप से उपलब्ध कराया गया है.

    ये भी पढ़ें : 2019 डुकाटी डिआवेल 1260 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 17.70 लाख

    टेरिज़्मो वेलोस 800 के साथ MV अगुस्ता ने बेहतरीन इलैक्ट्रॉनिक्स पैकेज दिया है जिसमें MVICS इलैक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ फुल मल्टी-मैप राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ES 2.0 इलैक्ट्रॉनिक अप एंड डाउन गियरबॉक्स और हाईड्रोलिकली ऐक्टिवेटेड स्लिपर क्लच शामिल हैं. बाइक के अगले हिस्से में जहां मारज़ोकी फोर्क लगे हैं, वहीं पिछले हिस्से में सैक्श मोनोशॉक सस्पेंशन लगा हुआ है. ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक का अगला 320mm ट्विन डिस्क फोर-पॉट क्लिपर्स दिए गए हैं, पिछला हिस्सा 220mm डिस्क ब्रेक से लैस है. कंपनी ने बाइक को डुअल-चैनल बॉश 9 प्लस ABS के साथ पिछले व्हील के लिए लिफ्ट-अप मिटिगेशन दिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल