carandbike logo

LA ऑटो शोः नई 2018 जीप रैंगलर से कंपनी ने हटाया पर्दा, जानें कार की पूरी डिटेल्स

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New 2018 Jeep Wrangler Unveiled All You Need To Know
जीप ने 2017 लॉस एंजिलिस ऑटो शो में नई एसयूवी 2018 रैंगलर से पर्दा हटा लिया है. कंपनी ने पहली बार अपनी किसी कार को हल्के हाईब्रिड सिस्टम के साथ बाजार में उतारा है. इंटीरियर और एक्सटीरियर के मामले में कंपनी ने इस ऑफरोड कार को बेहतरीन बनाया है जो पुराने स्टाइल की याद दिलाता है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 29, 2017

हाइलाइट्स

  • 2018 जीप रैंगलर को 2017 लॉस एंजिलिस ऑटो शो में शोकेस किया गया
  • कंपनी ने पहली बार अपनी किसी कार को हाईब्रिड सिस्टम से लैस किया है
  • जीप की नई रैंगलर डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है
जीप ने आधिकारिक रूप से अपनी नई 2018 मॉडल रैंगलर से पर्दा हटा लिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को लॉस एंजिलिस में चल रहे ऑटो शो में शोकेस किया है. जीप की रैंगलर कंपनी की आईकॉनिक कार है और इसे नए शानदार अवतार में लाया गया है. कंपनी ने इस एसयूवी को दुनिया की सबसे ज्यादा जानी-पहचानी डिज़ाइन लैंग्वेज और स्टाइल में पेश किया है. कंपनी ने इस कार को 1940 की विली जैसा ही रखा है और कार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. पूराने स्टाइल और डिज़ाइन वाली जीप रैंगलर को कंपनी ने हाईटेक फीचर्स और तकनीक से लैस किया है. भारत में भी कंपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है और डीजल-पेट्रोल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी जो 2016 में लॉन्च हुई रैंगलर को रिप्लेस करेगी.
 
2018 jeep wrangler
इंटीरियर और एक्सटीरियर के मामले में कंपनी ने इस ऑफरोड कार को बेहतरीन बनाया है
 
नई जीप रैंगलर को और भी ज्यादा हल्के और बड़े प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. यह कार पुरानी सभी कारों की तर्ज़ पर ऑफरोडिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. जीप ने रैंगलर की बदलती जनरेशन में ग्रिल और हैंडलाइट पर दिखाई देने वाला काम किया है. नई रैंगलर में 7 स्लेट वाली ग्रिल लगाई है जो एयरोडायनामिक प्रभाव के हिसाब से बनाई गई है. कंपनी ने इस एसयूवी में फुल-एलईडी हैडलैंप्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई हैं. कंपनी ने कार के पिछले हिस्से को भी नए तरीके से डिज़ाइन किया है और पहली बार कार में रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है. कार में लगे टेललैंप्स भी एलईडी हैं. इसके साथ हर जीप 2018 रैंगलर में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और सैटेलाइट नेविगेश भी दिया गया है. कंपनी ने कार में बड़ा इंफोटनमें सिस्टम लगाया है.

ये भी पढ़ें : अमेरिका के बाद अब भारत में भी जीप ने रिकॉल की कम्पस, जानें कितनी कारों में निकली खराबी
 
2018 jeep wrangler
जीप 2018 रैंगलर में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और सैटेलाइट नेविगेश भी दिया गया है
 
इंजन की बात करें तो कंपनी ने 2018 जीप रैंगलर में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है. कंपनी ने पहली बार अपनी किसी कार को हल्के हाईब्रिड सिस्टम के साथ बाजार में उतारा है. पेट्रोल वेरिएंट के टॉप मॉडल में जीप ने 3.6-लीटर का वी6 पैंटास्टार इंजन लगाया है. नई रैंगलर में कंपनी ने जहां पूरी दुनिया के लिए 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया है, वहीं पूरी अमेरिका में कंपनी ने पहली बार इस कार को 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारने वाली है. बता दें कि भारत में ग्रैंड चिरोकी में यह इंजन लगाकर बेचा जा रहा है. कंपनी ने इस कार को सिर्फ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है बिल्कुल नया है और कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : सैफ अली खान ने खरीदी ₹ 1.07 करोड़ कीमत वाली ये SUV, जानें कितनी स्पेशल है कार
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल