एक नज़र जून 2016 में लॉन्च होने वाली नई कारों पर, जानें फीचर्स और अनुमानित कीमत

हाइलाइट्स
डैटसन रेडी-गो

डैटसन रेडी-गो को सबसे पहले 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अब ये कार भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग 1 मई से शुरू कर दी है। इस कार को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिस पर मशहूर हैचबैक रेनो क्विड को तैयार किया जाता है। इस कार में 799 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज बेहतरीन होगा।
लॉन्च का अनुमानित समय: जून 2016 के पहले हफ्ते में
अनुमानित कीमत: 2.5 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक
फॉक्सवैगन एमियो

लॉन्च का अनुमानित समय: जून 2016 मध्य तक
अनुमानित कीमत: 5.5 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये तक
टाटा हेक्सा

टाटा मोटर्स काफी दिनों से अपनी नई एसयूवी हेक्सा पर काम कर रही है। टाटा हेक्सा कंपनी की पहली प्रीमियम एसयूवी टाटा आरिया पर आधारित होगी। टाटा हेक्सा को बेहतर डिजाइन, स्टाइलिंग और नए फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा। टाटा हेक्सा में चौड़े ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, फ्लैट हुड और बड़े बंपर लगाए गए हैं। इस एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग और एबीएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर इंजन लगा होगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस एसयूवी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
लॉन्च का अनुमानित समय: जून 2016
अनुमानित कीमत: 13 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक
मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी

लॉन्च का अनुमानित समय: जून 2016
अनुमानित कीमत: 35 लाख रुपये से लेकर 45 लाख रुपये तक
Last Updated on June 1, 2016