carandbike logo

नई होंडा ब्रियो आरएस 2016 इंडोनेशिया ऑटो शो में पेश की गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Honda Brio RS Hatchback Showcased At 2016 Indonesia Auto Show
होंडा ब्रियो आरएस के नए अवतार में 2016 इंडोनेशिया ऑटो शो में पेश कर दिया गया है। होंडा ब्रियो आरएस के साथ ब्रियो फेसलिफ्ट को भी पेश किया गया जिसे बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाना है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2016

हाइलाइट्स

    होंडा ब्रियो आरएस के नए अवतार में 2016 इंडोनेशिया ऑटो शो में पेश कर दिया गया है। ये ब्रियो हैचबैक का स्पोर्टी टॉप-ऑफ-द-लाइन रूप है। होंडा ब्रियो आरएस के साथ ब्रियो फेसलिफ्ट को भी पेश किया गया जिसे बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाना है। दोनों ही कारों में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ये दोनों कार इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और माना जा रहा है कि इन दोनों कारों को अगले साल तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
     
    honda brio rs 827x510

    डिजाइन की बात करें तो होंडा ब्रियो आरएस दिखने में नई ब्रियो हैचबैक से काफी मिलती-जुलती नज़र आती है। लेकिन, कार में कई बदलाव किए गए हैं। ब्रियो आरएस को स्टाइलिश बनाया गया है और साथ ही साथ इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। ब्रियो आरएस में प्रोजेक्टर हेडलाइट और एल शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है। कार के फ्रंट बंपर को मस्कयूलर बनाया गया है।
     
    2016 honda brio facelift interior 827x510

    कार की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो इसमें 14-इंच के टायर के बदले 15-इंच का एलॉय लगाया गया है। कार के पिछले हिस्से में भी रियर डिफ्यूज़र, बड़ा क्रोम टिप एग्जहॉस्ट लगाया गया है। कार के अंदर फ्रेश डैशबोर्ड लगाया गया है जैसा हमें होंडा अमेज़ में देखने को मिलता है। कार के टॉप आरएस ट्रिम में 6.2-टचस्क्रीन यूनिट भी लगाया गया है।
     
    honda brio rs 827x510
     

    कार में 1.2-लीटर SOHC पेट्रोल इंजन लगा है जो 89 बीएचपी का पावर और 110Nm का टॉर्क देता है। इंडोनेशिया में लॉन्च की गई कार की बात करें तो इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी से लैस किया गया है।

    फोटो साभार: AutoplusID
    Calendar-icon

    Last Updated on August 16, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल