carandbike logo

नई रेनो कैप्टर रूस में पेश की गई, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Renault Kaptur Unveiled In Russia; Might Come to India
रूस में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए मशहूर कार कंपनी रेनो ने अपनी नई 5-सीटर क्रॉसओवर रेनो कैप्टर (Renault Kaptur) को पेश किया। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस कार को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 31, 2016

हाइलाइट्स

    रूस में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए मशहूर कार कंपनी रेनो ने अपनी नई 5-सीटर क्रॉसओवर रेनो कैप्टर (Renault Kaptur) को पेश किया। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस कार को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
     
    renault kaptur front 827x510

    रेनो कैप्टर का फ्रंट प्रोफाइल

    यूरोप में इस कार को रेनो कैप्टर (Renault Captur) के नाम से जाना जाता है। लेकिन, रूस में इस कार की स्पेलिंग में थोड़ा बदलाव (Kaptur) किया गया है। इसके अलावा भी रेनो कैप्टर में कई बदलाव किए गए हैं। रेनो कैप्टर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी। रेनो कैप्टर की लंबाई 4333mm है। ये कार अपने यूरोपियन मॉडल की तुलना में ज्यादा आक्रामक नज़र आ रही है। कार में मस्कुयलर बंपर और इंटिग्रेटेड सी-शेप डीआरएल लगाया गया है।

    क्लिक करें: रेनो क्विड 1.0-लीटर जून से पहले और एएमटी वेरिएंट दिवाली में होगी लॉन्च
     
    renault kaptur 827x510

    रेनो कैप्टर (मैनुअल)


    कार की केबिन आपको काफी प्रभावित कर सकती है। कार के अंदर ठीक वैसा ही 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल लगाया गया है जैसा कि भारत में रेनो डस्टर में देखते हैं। रेनो ने अभी तक इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीरों में इस कार का ऑटोमेटिक वेरिएंट भी नज़र आ रहा है।
     
    renault kaptur 827x510

    रेनो कैप्टर (ऑटोमेटिक)

    रेनो कैप्टर इस साल के मध्य तक रूस में लॉन्च कर दी जाएगी। इस कार को कंपनी के मॉस्को स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। रेनो कैप्टर को 2016 साओ पाउलो मोटर शो में भी शोकेस किया जा सकता है। रेनो इस कार को भारत में भी लॉन्च करना चाहती है। लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि रेनो कैप्टर कब तक भारत में लॉन्च की जाती है।
    Calendar-icon

    Last Updated on March 31, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल