नई जनरेशन वॉल्वो S60 सेडान भारत में इसी महीने होगी पेश, लॉन्च 2021 में
हाइलाइट्स
स्वीडन की ऑटोमोबाइल निर्माता अपनी नई जनरेशन वॉल्वो एस60 सेडान 27 नवंबर, 2020 को भारत में पेश करने जा रही है, जबकि आधिकारिक लॉन्च 2021 में होगा. कार को इस साल ही लॉन्च किया जाना था. लेकिन कोविड-19 और लॉकडाउन ने कार लॉन्च को अगले साल धकेलने के लिए कंपनी को मजबूर कर दिया. वॉल्वो इंडिया ने कुछ समय पहले चार प्लग-इन हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने की घोषणा की थी. चर्चा है कि इस लिस्ट में एस60 का नाम भी था, इन सभी कारों को कंपनी के चेन्नई प्लांट में असेम्बल किया जाएगा. एक्ससी90 हाइब्रिड के बाद यह कंपनी की भारत में दूसरी प्लग-इन हाइब्रिड कार होगी.
ये भी पढ़ें : सभी नई वॉल्वो कारों की अधिकतम रफ्तार 180 किमी/घंटा पर की गई सीमित
भारत में आने वाला नेक्स्ट जनरेशन वॉल्वो S60 मॉडल पहले से ही विदेशी बाज़ारों में मौजूद है,और हमने वैश्विक मॉडल को चला कर देखा है. इस कार में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे अगले हिस्से में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डे-टाइम लाइट और साथ में स्पोर्टी बम्पर दिया गया है. कार 19-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है, पिछले हिस्से में S90 स्टाइल C आकार का एलईडी टेललाइट्स और मस्कुलर बम्पर दिया गया है. ग्लॉसी रंग कार को दिखने में एक स्पोर्टी लुक देता है.
नियमित पेट्रोल मॉडल में 2.0-लीटर इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है टर्बो-चार्ज के साथ, जो 310 बीएचपी और 400 एनएम के पीक टॉर्क को जनरेट करता है. इंजन के साथ 8 स्पीड यूनिट वाला ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है और कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. प्लग-इन हाइब्रिड वज़न में भी 2.0-लीटर इंजन मिलता है, लेकिन, पीछे की तरफ एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है. जो 413 बीएचपी और 670 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इलेक्ट्रिक मोड में, कार 45 किलोमीटर तक की रेंज को कवर कर सकती है.