बिहार के मुजफ्फरपुर में खुला निसान का 220वां डीलरशिप, मार्च 2017 तक 300 आउटलेट खोलेगी
निसान इंडिया ने बिहार के मुजफ्फरपुर में नई डीलरशिप खोली है। ये कंपनी का देशभर में 220वां और बिहार का दूसरा शोरूम है।
हाइलाइट्स
निसान इंडिया ने बिहार के मुजफ्फरपुर में नई डीलरशिप खोली है। ये कंपनी का देशभर में 220वां और बिहार का दूसरा शोरूम है। गोवर्धन निसान के नाम से खोला गया ये शोरूम मुजफ्फरपुर के आमगोला में स्थित है.
इस डीलरशिप के खुलते ही कंपनी अब 167 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। निसान इंडिया बिहार में अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है। कंपनी ने बताया कि मार्च 2017 तक कंपनी देशभर में 300 डीलरशिप खोलने की योजना पर काम कर रही है।
मुजफ्फरपुर के आमगोला के पास स्थित गोवर्धन निसान 4,450 स्कवायर फिट में बनाया गया है। वहीं, इसका वर्कशॉप 10,000 स्कवायर फिट में फैला हुआ है।
उद्घाटन के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, नेटवर्क और कस्टमर रिलेशन) सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, 'देश के पूर्वी हिस्से में ऑटोमोबिल मार्केट में तेज़ी से बढ़ रहा है। बिहार में भी निसान की गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड है। कंपनी ने बिहार से मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए इस राज्य में अपने नेटवर्क विस्तार पर विचार कर रही है।
इस डीलरशिप के खुलते ही कंपनी अब 167 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। निसान इंडिया बिहार में अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है। कंपनी ने बताया कि मार्च 2017 तक कंपनी देशभर में 300 डीलरशिप खोलने की योजना पर काम कर रही है।
मुजफ्फरपुर के आमगोला के पास स्थित गोवर्धन निसान 4,450 स्कवायर फिट में बनाया गया है। वहीं, इसका वर्कशॉप 10,000 स्कवायर फिट में फैला हुआ है।
उद्घाटन के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, नेटवर्क और कस्टमर रिलेशन) सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, 'देश के पूर्वी हिस्से में ऑटोमोबिल मार्केट में तेज़ी से बढ़ रहा है। बिहार में भी निसान की गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड है। कंपनी ने बिहार से मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए इस राज्य में अपने नेटवर्क विस्तार पर विचार कर रही है।
Last Updated on May 30, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.