ओकिनावा डुअल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 58,998
हाइलाइट्स
इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता ओकिनावा ऑटोटैक ने ओकिनावा डुअल लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत रु 58,998 तय की गई है. कंपनी की मानें तो ओकिनावा डुअल को डिलेवरी सैक्टर और व्यापार की क्षमता बढ़ाने और अंतिम मील तक माल पहुंचाने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. इस स्कूटर के अगले और पिछले हिस्से में सामान लादने के लिए बक्से दिए गए हैं जिसे सबसे ज़्यादा सामान उठाने वाली बी2बी इलेक्ट्रिक दो-पहिया के तौर पर पेश किया गया है. ओकिनावा डुअल के साथ अलग से ऐक्सेसरीज़ पेश की गई है जिनमें डिलेवरी बॉक्स, स्टैकेबल क्रेट्स, दवाइयों के लिए कोल्ड स्टोरेज बॉक्स, सिलेंडर उठाने की व्यवस्था और दो-पहिया पर लैक शामिल हैं.
ओकिनावा डुअल को भारी सामान जैसे - सिलेंडर, भारी हार्डवेयर उपकरण, पानी के बड़े केन और दर-प्रति-दिन के सामान उठाने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जिनमें राशन और दवाइयां जैसे सामान आते हैं. ओकिनावा डुअल में 350 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो अधिकतम 25 किमी/घंटा रफ्तार बाइक को देती है. इस रफ्तार के साथ इस बाइक को किसी किस्म के रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लायसेंस की ज़रूरत नहीं पड़ती. इसका कुल भार 75 किग्रा है और अगले पहिए में डिस्क ब्रेक के अलावा पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : TVS XL100 विनर एडिशन भारत में किया गया लॉन्च, कीमत ₹ 49,599
डुअल के साथ 48 वाट 55एएच लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो अलग की जा सकती है और इसे डेढ़ घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, इसके अलावा 4-5 घंट में यह पूरी तरह चार्ज हो जाती है. दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज किए जाने पर स्कूटर को 130 किमी तक चलाया जा सकता है. निजी इस्तेमाल के लिए भी कंपनी ने यह स्कूटर उपलब्ध कराई है जिसमें पिछले यात्री के लिए अलग व्यवस्था दी गई है. इसमें लगी बैटरी 45 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है और एक चार्ज में 60 किमी तक चलाई जा सकती है. ओकिनावा इस बैटरी पर 3 साल की वॉरंटी और इलेक्ट्रिक मोटर पर 3 साल या 30,000 किमी तक वॉरंटी दे रही है.