carandbike logo

ओकिनावा ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Okinawa Oki100 Launch Details Range Top Speed Revealed
जीतेंद्र शर्मा ने बताया कि ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल होगी और इस साल के अंत तक इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2021

हाइलाइट्स

    ओकिनावा ऑटोटैक की आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओकि100 मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लॉन्च की जाएगी, यह जानकारी कार एंड बाइक के साथ बातचीत के दौरान ओकिनावा ऑटोटैक के को-फाउंडर और एमडी, जीतेंद्र शर्मा ने दी है. ओकि100 को पिछले साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के साथ खरीद की भावना में कमी के चलते कंपनी ने इसके लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है. कार एंड बाइक से बात करते समय शर्मा ने बताया कि, ओकिनावा ऑटोटैक ईंधन की बढ़ती कीमतों और बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए मांग को पूरा करने में तेज़ी से काम करेगी.

    n5iv56h8एक चार्ज में इसे कम से कम 200 किमी तक चलाया जा सकता है

    शर्मा ने बताया कि ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल होगी और इस साल के अंत तक इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक बाइक के साथ अलग होने वाली लीथियम-आयन बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जर के साथ आएगी और सिर्फ 45 मिनट में इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. ओकि100 कि बीच में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो बाइक को अधिकतम 100-120 किम/घंटा रफ्तार देती है और एक चार्ज में इसे कम से कम 200 किमी तक चलाया जा सकता है. इस रेन्ज के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मुकाबला हालिया लॉन्च ओला एस1 और सिंपल 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा जो लगभग इसी रेन्ज में लॉन्च हुई हैं.

    ये भी पढ़ें : ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99,999

    ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक कनेक्टेड इलेक्ट्रिक दो-पहिया होगा जिसे सभी स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट फीचर्स मिलेंगे जिनमें बिल्ट-इन नेविगेशन, जिओ फैंसिंग और ऐसे कई फीचर्स शामिल हैं. ओकि100 के साथ कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे और बाइक 4जी सिम से लैस होगी जैसे कि रिवोल्ट, एथर, ओला और सिंपल ऐनर्जी के इलेक्ट्रिक वाहनों में उपलब्ध कराई जा रही है. ओकि100 की कीमत काफी आकर्षक होने वाली है और लॉन्च के साथ इसके दाम रु 90,000 के करीब हो सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ओकिनावा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल