ओकिनावा ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ
हाइलाइट्स
ओकिनावा ऑटोटैक की आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओकि100 मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लॉन्च की जाएगी, यह जानकारी कार एंड बाइक के साथ बातचीत के दौरान ओकिनावा ऑटोटैक के को-फाउंडर और एमडी, जीतेंद्र शर्मा ने दी है. ओकि100 को पिछले साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के साथ खरीद की भावना में कमी के चलते कंपनी ने इसके लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है. कार एंड बाइक से बात करते समय शर्मा ने बताया कि, ओकिनावा ऑटोटैक ईंधन की बढ़ती कीमतों और बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए मांग को पूरा करने में तेज़ी से काम करेगी.
शर्मा ने बताया कि ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल होगी और इस साल के अंत तक इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक बाइक के साथ अलग होने वाली लीथियम-आयन बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जर के साथ आएगी और सिर्फ 45 मिनट में इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. ओकि100 कि बीच में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो बाइक को अधिकतम 100-120 किम/घंटा रफ्तार देती है और एक चार्ज में इसे कम से कम 200 किमी तक चलाया जा सकता है. इस रेन्ज के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मुकाबला हालिया लॉन्च ओला एस1 और सिंपल 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा जो लगभग इसी रेन्ज में लॉन्च हुई हैं.
ये भी पढ़ें : ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99,999
ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक कनेक्टेड इलेक्ट्रिक दो-पहिया होगा जिसे सभी स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट फीचर्स मिलेंगे जिनमें बिल्ट-इन नेविगेशन, जिओ फैंसिंग और ऐसे कई फीचर्स शामिल हैं. ओकि100 के साथ कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे और बाइक 4जी सिम से लैस होगी जैसे कि रिवोल्ट, एथर, ओला और सिंपल ऐनर्जी के इलेक्ट्रिक वाहनों में उपलब्ध कराई जा रही है. ओकि100 की कीमत काफी आकर्षक होने वाली है और लॉन्च के साथ इसके दाम रु 90,000 के करीब हो सकते हैं.