carandbike logo

15 अगस्त से एक नए रंग विकल्प में उपलब्ध होगा ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric S1 Pro To Be Available In New Paint Finish From August 15
ओला एस1 प्रो के हरे रंग के नए शेड में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसे कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने पहले ट्विटर पर साझा किया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 9, 2022

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त 2022 यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में एस1 प्रो के लिए एक नया रंग विकल्प पेश करने की उम्मीद है. कंपनी ने एक छोटा टीज़र वीडियो ट्वीट किया जिसमें एस1 प्रो को बॉडी ढांचे को दिखाने के साथ जंगल को दिखाया गया है. ट्वीट के साथ हरे रंग पर अधिख ज़ोर दिया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी एक नए ग्रीन कलर को ओला एस1 प्रो लाइन-अप में जोड़ने जा रही है.

    जबकि कुछ रिपोर्टों में अनुमान लगाया गया है कि यह ओला का एक नया एंट्री वैरिएंट स्कूटर हो सकता है. इसी साल जून में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर हरे रंग के ओला एस 1 प्रो की तस्वीर इस लाइन के साथ साझा किया था “मुझे लगता है कि हरा मेरे पसंदीदा में से एक बन रहा है."

    एस1 प्रो फिलहाल  10 रंगों में उपलब्ध है, लेकिन इसमें हरा रंग नहीं आता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाविश की पिछली पोस्ट के साथ कंपनी का ट्वीट इस ओर इशारा कर रहा है कि हरा रंग अब 15 अगस्त से उपलब्ध होगा.

    यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा

    एक नए पेंट फिनिश के अलावा, ओला द्वारा 15 अगस्त को कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने की दिशा में अपने प्रयासों के बारे में अधिक जानकारी प्रकट करने की उम्मीद है. कंपनी ने पहले एक विस्तृत वीडियो में कई कॉन्सेप्ट मॉडलों को दिखाया था, जिसमें संकेत दिया गया था कि वह एक से अधिक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 9, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल