ग्राहकों के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड शुरू की गई
हाइलाइट्स
ग्राहकों के ल्ए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है. ओला ने अगस्त 2021 में इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया था. कंपनी अभी केवल चार राज्यों से ही टेस्ट ड्राइव की शुरुआत कर रही है जिसमें दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु शमिल हैं. कंपनी ने दिल्ली के ग्राहकों के लिए गुरुग्राम के साइबर सिटी में फोरम (वीवर्क) में टेस्ट ड्राइव का आयोजन किया है. कोलकाता के लोगों को टेस्ट ड्राइव के किए साउथ सिटी मॉल जाना होगा. अहमदाबाद के लोगों को हिमालय मॉल जाना होगा और बेंगलुरु के ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव के लिए प्रेस्टीज क्यूब लस्कर जाना होगा.
ओला इलेक्ट्रिक अभी केवल उन लोगों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा दे रहा है जिन्होंने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की हुई है. जिन ग्राहकों ने बुकिंग की हुई है उनको टेस्ट ड्राइव के लिए बुकिंग ऑर्डर आईडी, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट ले जाना होगा. इससे पहले ग्राहकों को अपने नजदीकी ओला टेस्ट ड्राइव कैंप और अपने स्लॉट को बुक करना होगा.
ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा, "10 नवंबर, 2021 से चार शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू हो रही है और आने वाले कुछ हफ्तों में पूरे भारत में टेस्ट ड्राइव शुरू की जाएगा. अपना नजदीकी ओला टेस्ट ड्राइव कैंप ढूंढें और अपने स्लॉट की बुक करें.” ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि S1 या S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए अंतिम भुगतान की तारीख शुरू हो चुकी है और उन लोगों को जानकारी दी जाएगी जिन्होंने पहले से बुकिंग की हुई है.
ये भी पढ़ें : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अब करना होगा और लंबा इंतज़ार
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज के बाद 121 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार फुल चार्ज के बाद 181 किलोमीटर तक की रेंज देता है. वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 99,999 है, जबकि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 1,29,999 है.
Last Updated on November 10, 2021