carandbike logo

ओमेगा सेकी ने अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए CABT लॉजिस्टिक्स के साथ साझेदारी की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Omega Seiki Mobility Signs MoU With CABT Logistics For Last Mile Connectivity
ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने क्रिएटिविटी एट बेस्ट टेक्नोलॉजीज (सीएबीटी) के साथ अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए 500 ईवी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2022

हाइलाइट्स

    ओमेगा सेकी मोबिलिटी और क्रिएटिविटी एट बेस्ट टेक्नोलॉजी (CABT) ने  500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को लीज़ पर देने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. 2025 के अंत तक 1,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को लीज़ पर देकर दोनों कंपनियां इस साझेदारी का विस्तार करेंगी. भारत में, ई-कॉमर्स उद्योग में अंतिम मील लॉजिस्टिक क्षेत्र 2025 तक नौ गुना बढ़कर 5.23 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है. छोटे भार के लिए, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कमर्शियल वाहन तेजी से अंतिम मील डिलेवरी के लिए पसंदीदा विकल्प बनते जा रहे हैं. विचाराधीन इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स OSM Rage+ होंगे.

    Omega

    लॉजिस्टिक्स मार्केट पर बात करते हुए, ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष, उदय नारंग ने कहा, “स्वामित्व की कुल लागत कम होने के कारण, कर्मशियल इलेक्ट्रिक वाहनों को लीज़ पर देने की मांग बहुत मजबूत है, जो बड़े ई- द्वारा महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक लक्ष्यों को और बढ़ावा देते हैं. कम उत्सर्जन की आवश्यकता के बीच कमर्शियल कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी ला दी है. वैश्विक कर्मशियल वाहन रेंटल और लीजिंग मार्केट का आकार 2021 में 77.42 बिलियन डॉलर था. अगले 5 वर्षों में बाजार के कई गुना बढ़ने का अनुमान है.”

    CABT का लक्ष्य 2022 के अंत तक कम से कम 200 EVs रखना है और OSM के साथ साझेदारी से लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी. कंपनी वर्तमान में 25 शहरों में अपना बेड़ा चला रही है, जो एक महीने में 10 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल