पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुआ इज़ाफा, मुंबई में पेट्रोल Rs. 107/लीटर के करीब
हाइलाइट्स
एक दिन थमने के बाद देशभर में फिर से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. कीमतों में ताज़ा इज़ाफे के बाद भारत के सभी 6 महानगरों में पेट्रोल की कीमत रु 100 प्रति लीटर के पार पहुंच गई है, वहीं डीज़ल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. ईंधन विक्रेताओं की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल की नई कीमत रु 100.91 प्रति लीट हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 89.88 प्रति लीटर पर पहुंच गई है. मुंबई की बात करें तो पेट्रोल रु 106.93 प्रति लीटर बिक रहा है और डीज़ल के दाम रु 97.46 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
10 जुलाई 2021 को 6 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
दिल्ली | रु 100.91 | रु 89.88 |
मुंबई | रु 106.93 | रु 97.46 |
चेन्नई | रु 101.67 | रु 94.39 |
कोलकाता | रु 101.01 | रु 92.97 |
बेंगलुरु | रु 104.29 | रु 95.26 |
हैदराबाद | रु 104.86 | रु 97.96 |
ये भी पढ़ें : क्वालिटी को लेकर नितिन गडकरी ने OEMs से कहा, गुणवत्ता में करें सुधार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचें
राजस्थान के श्रीगंगानगर में ईंधन की कीमतें अब भी सबसे ज़्यादा बनी हुई हैं, यहां पेट्रोल के दाम रु 112.24 प्रति लीटर पर हैं, वहीं डीज़ल रु 103 का आंकड़ा पार करते हुए रु 103.15 प्रति लीटर पर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत क्रमशः रु 111.82 प्रति लीटर और रु 111.82 प्रति लीटर पर पहुंच गई है, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 100.72 प्रति लीटर और रु 101.06 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल रु 109.24 प्रति लीटर तक पहुंच गया है, वहीं डीज़ल के दाम रु 98.19 प्रति लीटर पर आ चुके हैं.