राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में की बड़ी कटौती
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार की मंगलवार रात को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद, पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम करने घोषणा की है. राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट 36 प्रतिशत से घटाकर 31.04 प्रतिशत कर दिया है और डीजल पर वैट 26 फीसदी से घटाकर 19.30 फीसदी कर दिया है. इसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत में ₹ 4 और डीज़ल के दाम में ₹ 5 की कमी गहो गई है. घटे हुए दाम मंगलवार रात 12 बजे से लागू कर दिए गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और कहा कि इससे राज्य सरकार को ₹ 3,500 करोड़ की वार्षिक राजस्व की हानि होगी.
यह भी पढ़ें: पंजाब में पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में भारी कटौती की गई
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल की क़ीमतें अभी भी पूरे भारत में सबसे ज़्यादा है. राजस्थान में वैट की कटौती के बाद भी श्रीगंगानगर में पेट्रोल ₹ 112.11 प्रति लीटर और डीजल ₹ 95.26 प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं जयपुर में पेट्रोल ₹ 107.06 प्रति लीटर और डीजल ₹ 90.70 प्रति लीटर पर आ गया है.
दीवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹ 5 जबकि डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर ₹ 10 की कटौती की थी और राज्यों से कहा था कि वो भी वैट की दरों को कम करें ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके. केंद्र के फैसले का बाद 10 बीजेपी शासित राज्यों ने भी पेट्रोल और डीज़ल पर वैट को काम करने की घोषणा की थी. यह राज्य हैं असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड. बीजेपी शासित राज्यों के बाद कांग्रेस शासित पंजाब ने भी वैट दरों में कमी कर दी थी.