carandbike logo

रेनो लॉजी का एएमटी और नया बेस वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Lodgy To Offer AMT And New Base Variant Soon
रेनो इंडिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जल्द ही रेनो लॉजी के नए वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किए जाएंगे। रेनो लॉजी को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से इस एमपीवी को बाज़ार में कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2016

हाइलाइट्स

    रेनो इंडिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जल्द ही रेनो लॉजी के नए वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किए जाएंगे। रेनो लॉजी को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से इस एमपीवी को बाज़ार में कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

    रेनो लॉजी में 1.5-लीटर dCi इंजन लगा है जो दो तरह के पावर आउटपुट- 83 बीएचपी (5-स्पीड मैनुअल) और 108 बीएचपी (6-स्पीड मैनुअल) देता है। कंपनी इस कोशिश में जुटी है कि इस गाड़ी की बाज़ार में स्थिति थोड़ी और मज़बूत की जाए। ये गाड़ी अपने अच्छे डिजाइन और कंफर्ट के लिए जानी जाती है।

    पढ़ें: नई रेनो डस्टर भारत में लॉन्च हुई, कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू

    रेनो जल्द ही इस एमपीवी के ईज़ी-आर एएमटी (ऑटोमेटेड-मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट को बाज़ार में उतारने की तैयारी में है। इसी गियरबॉक्स का इस्तेमाल नई रेनो डस्टर में भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि रेनो डस्टर और रेनो लॉजी को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। रेनो लॉजी में 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया जाएगा।
     
    renault lodgy stepaway 827x510

    रेनो लॉजी स्टेपवे

    ये ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन रेनो लॉजी के 108 बीएचपी वर्ज़न वाले इंजन के साथ लगाया जाएगा। कंपनी की कोशिश होगी की रेनो लॉजी के एएमटी वेरिएंट की कीमत आकर्षक रखी जाए। बताया जा रहा है कि रेनो लॉजी के एएमटी वेरिएंट की कीमत मौजूदा ट्रिम की कीमत के मुकाबले 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इस नए वेरिएंट को जुलाई 2016 तक लॉन्च किया जा सकता है।

    इसके साथ ही कंपनी रेनो लॉजी के एक नए बेस वेरिएंट को भी बाज़ार में उतारने जा रही है। इस कार को उन फ्लीट ऑपरेटरों को ध्यान में रखकर उतारा जा रहा है जो फिलहाल टोयोटा इनोवा को अपनी फ्लीट में रखते हैं। रेनो की कोशिश होगी कि कैब सर्विस वालों को कम कीमत में अच्छी गाड़ी देकर रेनो लॉजी के मार्केट को और मज़बूत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेनो लॉजी के इस नए बेस वेरिएंट की कीमत 8.54 लाख रुपये से भी कम हो सकती है।
    Calendar-icon

    Last Updated on March 15, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल