carandbike logo

स्टीलबर्ड हेलमेट 2024 तक 1,000 नए राइडर्स शॉपी स्टोर खोलेगा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Steelbird Helmets To Open 1,000 New Riderz Shoppe Stores By 2024
हेलमेट निर्माता ने 2024 तक 1,000 नए राइडर्स शॉपी स्टोर खोलने की अपनी योजना की घोषणा की है. नए स्टोर वर्तमान में भारत, बांग्लादेश और कंबोडिया में चल रहे 117 आउटलेट के अलावा होंगे.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 10, 2022

हाइलाइट्स

    स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने अपने स्टोर्स के लिए एक आक्रामक विस्तार की घोषणा की है. हेलमेट निर्माता ने 2024 तक 1,000 नए राइडर्स शॉपी स्टोर खोलने की अपनी योजना की घोषणा की है. नए स्टोर वर्तमान में भारत, बांग्लादेश और कंबोडिया में चल रहे 117 आउटलेट के अलावा खोले जाएंगे. स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया के एमडी निदेशक राजीव कपूर ने पहले इस साल जुलाई में कारएंडबाइक के साथ इस बात की पुष्टि की थी.

    Steelbird

    कंपनी आने वाले वर्षों में इन स्टोर्स में कई और नए मॉडल पेश करेगी.

    स्टीलबर्ड का कहना है कि इसका उद्देश्य भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मानदंडों को पूरा करने वाले राइडिंग गियर और हेलमेट की पेशकश करना है. कंपनी आने वाले वर्षों में इन स्टोर्स में कई और नए मॉडल पेश करेगी. स्टीलबर्ड ने कहा कि उसके राइडर्स शॉपी स्टोर सिंगल-विंडो समाधान देते हैं, जो ग्राहकों को एक ही बार में सभी तरह की चीज़ो को खरीदने की अनुमति देता है.

    यह भी पढ़ें: ISI चिन्ह वाले हेलमेट के साथ बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं तो देना पड़ेगा ₹ 2000 का जुर्माना

    राइडर्स शॉपी के माध्यम से, कंपनी एक ही छत के नीचे हेलमेट, राइडिंग जैकेट, सूट, दस्ताने, काले चश्मे और पैनियर बॉक्स की अपनी रेंज की बिक्री करती है. राइडर्स शॉपी के स्टोर स्टीलबर्ड के डीलरों के मौजूदा नेटवर्क के साथ अस्तित्व में रहेंगे. स्टीलबर्ड ऐसा करने वाली भारत में अपनी तरह की पहली हेल्मेट कंपनी होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल