carandbike logo

स्विच बाइक ने नई Lite XE इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की, कीमत Rs. 74,999 से शुरु

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Svitch Bike Launches New Lite XE Electric Cycle; Prices Start At Rs. 74,999
स्विच बाइक ने नई लाइट एक्सई इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्दा उठाया. नई रेंज की कीमतें ₹74,999 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2022

हाइलाइट्स

    एक भारतीय प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड, स्विच बाइक ने फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल की एक नई रेंज लॉन्च की है. बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक साइकिल, लाइट एक्सई, 80 किमी तक की रेंज के साथ आती है और इसका फ्रेम एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बना है, जो हल्की मजबूती प्रदान करता है. हैंडलबार, सीट और सस्पेंशन को भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें 36 V. 10.4 aH बैटरी के साथ 36 V, 250-वाट मोटर मिलती है. इलेक्ट्रिक साइकिल में 7-स्पीड शिमैनो गियर सिस्टम के साथ एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले और पेडल असिस्ट सिस्टम (PAS) के लिए 5 मोड भी मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: हीरो लेक्ट्रो ने नई H3 और H5 ई-साइकिलों को लॉन्च किया

    svitch

    राजकुमार पटेल, संस्थापक और एमडी, कहते हैं, “स्विच बाइक पिछले कुछ वर्षों से ई-साइकिल उद्योग में गेम चेंजर रही है. हम अपने पोर्टफोलियो में नए उत्पाद जोड़ रहे हैं और विस्तार की होड़ में हैं. हमने हाल ही में डीलरशिप एप्लिकेशन को वापस खोल दिया है और आवेदकों के साथ ओवरसब्सक्राइब किया गया है. हमने पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर दिया है. हम कई नए प्रयासों की ओर विविधता ला रहे हैं. बहुमुखी पोर्टफोलियो के साथ उद्यमी बनने का यह एक रोमांचक समय है."

    svitch

    लाइट एक्सई स्विच बाइक के मॉडल पोर्टफोलियो में 5वां है जिसमें 4 इलेक्ट्रिक साइकिल और 1 नॉन-इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल हैं. वर्तमान में स्विच बाइक लाइन-अप में एक्सई+, एक्सई, एमएक्सई, एनएक्सई और लाइट एक्सई शामिल हैं. इलेक्ट्रिक बाइक लाइट एक्सई की कीमत ₹ 74,999 से शुरू होती है. लाइट एक्सई 5 कलर विकल्प में आती है: स्कारलेट रेड, मिडनाइट सैफायर, यांकी येलो, और दो स्पेशल एडिशन कलर्स - गोब्लिन ग्रीन और बर्लिन ग्रे आदि. 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on November 3, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल