carandbike logo

टाटा काइट 5 सब-कॉम्पैक्ट सेडान का प्रोडक्शन मॉडल टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Kite5 Sub-Compact Sedan Spotted Testing in Production Ready Avatar
टाटा काइट 5 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इस सब-कॉम्पैक्ट कार के प्रोडक्शन मॉडल की कुछ तस्वीर स्पाई कैमरे में कैद हुई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2016

हाइलाइट्स

  • टाटा काइट 5 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
  • ये कार टाटा इंडिका ईसीएस को रिप्लेस करेगी।
  • ये कार डीज़ल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
टाटा काइट 5 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इस सब-कॉम्पैक्ट कार के प्रोडक्शन मॉडल की कुछ तस्वीर स्पाई कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि इस कार को इस साल लॉन्च कर दिया जाएगा।
 
tata kite 5 827x510

इस कार को काइट 5 कोडनेम दिया गया है। ये नई सब-कॉम्पैक्ट कार टाटा इंडिगो ईसीएस को रिप्लेस करेगी। इस कार की स्टाइलिंग और डिजाइन पर कंपनी ने काफी ध्यान दिया है। कार में 430-लीटर का बूट दिया गया है। कार का फ्रंट लुक टाटा टियागो की तरह नज़र आता है। इसके अलावा, कार में हाई माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप भी लगाया गया है।

tata kite 5 cabin 827x510

टाटा काइट 5 - केबिन


लीक हुई तस्वीरों में कार के इंटीरियर की तस्वीर भी शामिल है। कार के अंदर टाटा टियागो की तरह ही रियर आर्म रेस्ट, कप होल्डर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी, एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग, एलॉय व्हील जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
 
tata kite 5 827x1055

टाटा काइट 5 में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल और 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा। दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। बाद में कंपनी इस कार को ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से भी लैस करेगी।

फोटो साभार: फेसबुक
Calendar-icon

Last Updated on July 7, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल