carandbike logo

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद, जल्द हो सकती है लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Nano Electric Spotted Testing for the First Time
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी मशहूर कार नैने के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर सकती है। टाटा नैने इलेक्ट्रिक की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं जिसे टेस्टिंग के दौरान कैद किया गया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 16, 2016

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी मशहूर कार नैने के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर सकती है। टाटा नैने इलेक्ट्रिक की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं जिसे टेस्टिंग के दौरान कैद किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि महिंद्रा ई20 (e2o) को टक्कर देने के लिए टाटा पूरी तैयारी कर रही है।

    ये पहली बार है जब टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन की तस्वीर सामने आई है। स्पाई कैमरे में कैद की गई टाटा नैनो दिखने में स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन की तरह ही है लेकिन, कार के पिछले हिस्से में बाईं तरफ एक चार्जिंग प्वाइंट नज़र आ रहा है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है।
     
    tata nano electric 827x510


    स्पाई तस्वीरों पर गौर करें तो टाटा नैनो में इलेक्ट्रिक मोटर को कार के पिछले हिस्से में और बैटरी पैक को कार के अगले हिस्से में लगाया गया है। हालांकि, कार के स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कयास ही लगाए जा रहे हैं।


    ये देखना दिलचस्प होगा कि टाटा मोटर्स, नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाज़ार में किस तरह पेश करती है। उम्मीद जताई जा रही है कि टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की कीमत स्टैंडर्ड वर्जन से थोड़ी ज्यादा होगी। अब ये तब तक साफ नहीं हो पाएगा जब तक कंपनी खुद इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं देती।

    फोटो साभार: Team-BHP
    Calendar-icon

    Last Updated on June 16, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल