टाटा पावर ने पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए HPCL से मिलाया हाथ
हाइलाइट्स
टाटा पावर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप्स पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के समझौते पर दस्तख़त किए हैं. इस करार के अंतर्गत देशभर के प्रमुख हाईवे और बड़े शहरों में टाटा पावर HPCL पंप्स पर टाटा पावर EV चार्जिंग की व्यवस्था करेगी. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को बिना रेन्ज की चिंता किए एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करने में बहुत आसानी होगी. ग्राहक टाटा पावर की ईज़ैड चार्ज मोबाइल ऐप के ज़रिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन हो चार्ज कर सकेंगे.
टाटा पावर का कहना है कि नई साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों में पेट्रोल पंपों पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएगी. इसके अलावा भारत सरकार के नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान की राह में भी यह बड़ा कदम है. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चा तैयार किया जाना शामिल है और ताकि अलग-अलग स्थानों पर EV चार्जिंग आसानी से हो सके.
ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने टैक्सी सेगमेंट के लिए लॉन्च किया ऐक्सप्रेस ब्रांड, टिगोर EV का नाम हुआ ऐक्सप्रेस-टी
कंपनी ने कहा है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास और उपलब्धता के विस्तार में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा चार्जिंग व्यवस्था का ही है. फिलहाल टाटा पावर ने 100 से ज़्यादा शहरों के पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा घर और हाईवे पर 500 से ज़्यादा पब्लिक चार्जर लगाए हुए हैं. कंपनी EV चार्जिंग ईको सिस्टम के सभी सेगमेंट में मौजूद है जिनमें पब्लिक चार्जिंग, कैप्टिव चार्जिंग, होम चार्जिंग, वर्कप्लेस चार्जिंग और बसों के लिए अल्ट्रा रैपिड चार्जर शामिल हैं.