carandbike logo

टाटा पावर ने अयोध्या में कई स्थानों पर चार्जिंग पॉइंट लगाने की शुरुआत की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Power Starts Installing EV Charging Points In Ayodhya
कंपनी अयोध्या से निकलने वाली चार प्रमुख सड़कों पर भी चार्जिंग की सुविधा देगी
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 25, 2024

हाइलाइट्स

  • पहला चार्जर कलेक्टर कार्यालय एमएलसीपी पार्किंग में लगाया गया
  • अयोध्या से निकलने वाली चार प्रमुख सड़कों पर भी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी
  • टाटा पावर के उत्तर प्रदेश में कुल 230 सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट हैं

टाटा पावर और अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शहर में और उसके आसपास चार्जिंग पॉइंट शुरु करके अयोध्या को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार कर दिया है. इन ईवी चार्जिंग प्वाइंट की शुरुआत अयोध्या के कलेक्टर कार्यालय एमएलसीपी पार्किंग में की गई. इससे पवित्र शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को अपनी यात्रा के दौरान साफ़ परिवहन अपनाने के लिए प्रोत्साहित मिलेगा.

 

Tata Power charging station

टाटा पावर ने पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में अब तक 4137 होम चार्जर लगाए हैं

 

इसके अलावा अयोध्या से निकलने वाली चार प्रमुख सड़कों पर भी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. इनमें 
अयोध्या से लखनऊ तक NH27, अयोध्या से रायबरेली तक NH330, अयोध्या से प्रयागराज तक NH330 और अयोध्या से गोरखपुर तक NH27 जैसे हाईवे शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी की कीमत में कटौती की

 

टाटा पावर ने पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में अब तक 4137 होम चार्जर, 230 सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट और 39 कैप्टिव चार्जर लगाए हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल