रिकॉर्ड दाम पर नीलाम हुई टर्मिनेटर 2 में आर्नोल्ड द्वारा इस्तेमाल हुई हार्ले-डेविडसन
बइक को नीलाम किया गया है और उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इस बाइक ने नीलामी की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है. मोटरसाइकल की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश...
हाइलाइट्स
भारत की जनता ने कभी ना कभी टर्मिनेटर फिल्म ज़रूर देखी होगी जिसमें हॉलीवुड के सुपरस्टार और केलिफोर्निया के गवर्नर रह चुके आर्नोल्ड श्वार्ज़ेनेगर ने इंसानी रूप में रोबोट की भूमिका निभाई थी. इसी फिल्म का एक बेहद दिलचस्प सीन है जिसमें टर्मिनेटर हार्ले-डेविडसन चलाते हुए एक बच्चे की जान बचाता है, आज बात उसी हार्ले-डेविडसन की है जो फैट बॉय मॉडल है और टर्मिनेटर 2ः जजमेंट डे में इस्तेमाल की गई थी. इस बइक को नीलाम किया गया है और उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इस बाइक ने नीलामी की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है. यह मोटरसाइकल 480,000 डॉलर में नीलाम हुई है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 3.3 करोड़ रुपए होती है.
हार्ले-डेविडसन ने इस मोटरसाइकल को “हॉलीवुड आइकन्स और लेजेंड्स” ऑक्शन में बेचा और जिसे 200,000 से 300,000 डॉलर में बेचे जाने का अनुमान लगाया था. हार्ले-डेविडसन की इस आईकॉनिक मोटरसाइकल को खरीदा किसने है... इसकी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है. 90 के दशक तक हार्ले-डेविडसन फैट बॉब कंपनी की काफी ज़्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में शामिल थी और आर्नोल्ड श्वार्ज़ेनेगर के इस्तेमाल करने के बाद यह सबसे ज़्यादा बिकने वाली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकल बन गई.
ये भी पढ़ें : हार्ले-डेविडसन की ये कस्टम मोटरसाइकल है दुनिया में सबसे महंगी, जानें क्या है कीमत
फिल्म टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे के कई बहुत दिलचस्प सीन में इस मोटरसाइकल का इस्तेमाल करते दिखाया गया है. इनमें कई स्टंट सीन भी हैं जिनमें श्वार्ज़ेनेगर एक ब्रिड से सुरंग में मोटरसाइकल को कुदाते नज़र आते हैं, इस बाइक से बर्नआउट का सीन भी फिल्माया गया है. बता दें कि इस मोटरसाइकल को अबतक काफी बेहतर कंडिशन में रखा गया है और अबतक इसे 1,000 किमी से भी कम चलाया गया है.
हार्ले-डेविडसन ने इस मोटरसाइकल को “हॉलीवुड आइकन्स और लेजेंड्स” ऑक्शन में बेचा और जिसे 200,000 से 300,000 डॉलर में बेचे जाने का अनुमान लगाया था. हार्ले-डेविडसन की इस आईकॉनिक मोटरसाइकल को खरीदा किसने है... इसकी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है. 90 के दशक तक हार्ले-डेविडसन फैट बॉब कंपनी की काफी ज़्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में शामिल थी और आर्नोल्ड श्वार्ज़ेनेगर के इस्तेमाल करने के बाद यह सबसे ज़्यादा बिकने वाली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकल बन गई.
ये भी पढ़ें : हार्ले-डेविडसन की ये कस्टम मोटरसाइकल है दुनिया में सबसे महंगी, जानें क्या है कीमत
फिल्म टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे के कई बहुत दिलचस्प सीन में इस मोटरसाइकल का इस्तेमाल करते दिखाया गया है. इनमें कई स्टंट सीन भी हैं जिनमें श्वार्ज़ेनेगर एक ब्रिड से सुरंग में मोटरसाइकल को कुदाते नज़र आते हैं, इस बाइक से बर्नआउट का सीन भी फिल्माया गया है. बता दें कि इस मोटरसाइकल को अबतक काफी बेहतर कंडिशन में रखा गया है और अबतक इसे 1,000 किमी से भी कम चलाया गया है.
# Harley-Davidson Fat Boy# Harley-Davidson Fat Boy price# Terminator 3: Judgment Day# H-D Fat Boy Auction# Bikes# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.