ISOFIX सीट माउंट्स के साथ 5 सबकॉम्पैक्ट SUV, कीमत Rs. 12 लाख से कम

हाइलाइट्स
अक्सर हमें देखने को मिलता है कि यात्रा के दौरान छोटे बच्चों को उनके परिजन गोद में या फिर अपने पैरों पर रखकर वाहन में बैठे होते हैं, यह सुरक्षा की नज़र से काफी खतरनाक बात है. भारत में भले ही सुरक्षित यातायात पर पिछले कुछ सालों में बहुत सुधार हुआ हो, लेकिन बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए हम अब भी पिछड़े हुए हैं. हालांकि कुछ कार निर्माता अपने वाहनों में अब आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट देने लगे हैं जो बच्चों की सुरक्षा के लिए काफी कारगर है. आईसोफिक्स का मतलब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड फॉर अटैचमेंट पॉइंट्स फॉर चाइल्ड सेफ्टी सीट्स से है. तो यहां हम आपको ऐसी 5 SUV के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रु 12 लाख से कम कीमत पर भारतीय बाज़ार में आप खरीद सकते हैं.
महिंद्रा XUV300

महिंद्रा की ओर से फिलहाल बाज़ार में XUV300 सबसे सुरक्षित कारों में एक है. पिछले साल हुए क्रैश टेस्ट में इस सबकॉम्पैक्ट SUV को वयस्कों की सुरक्षा के लिए पूरे 5 सितारा रेटिंग मिली है, वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 4 सितारे मिले हैं. SUV में 7 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे कई और सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. घरेलू वाहन निर्माता इस SUV में आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स सामान्य तौर पर सभी वेरिएंट में दे रही है. कार की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत रु 7.95 लाख से रु 11.46 लाख तक है.
टाटा नैक्सॉन

टाटा नैक्सॉन भारत में बनी पहली कार है जिसे ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है. SUV के सभी वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स सामान्य तौर पर दिए गए हैं. फिलहाल भारत में नैक्सॉन 20 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें 12 पेट्रोल और 8 डीज़ल वेरिएंट शामिल हैं, इन्हें कंपनी ने मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया है. दिल्ली में टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.19 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 12.95 लाख तक जाती है.
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा

मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा ने भारतीय बाज़ार में लॉन्च के बाद से ही सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा है. इंडो-जैपनीज़ कार निर्माता की यह सबसे सुरक्षित कारों में एक है जिसे ग्लोबल एनकैप ने सुरक्षा के लिए 4 सितारा रेटिंग दी है. SUV के साथ डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट और कई ऐसे ही फीचर्स दिए गए हैं. मारुति सुज़ुकी ने ब्रेज़ा की चार ट्रिम्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, ज़ैडएक्सआई और ज़ैडएक्सआई प्लस के साथ आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स दिए हैं. फिलहाल दिल्ली में SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.51 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 11.25 लाख तक जाती है.
ये भी पढ़ें : बारिश के मौसम में इन 5 ऐक्सेसरीज़ से बेहतर बना सकते हैं अपना ड्राइविंग अनुभव
ह्यून्दे वेन्यू

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे प्रचलित कारों में वेन्यू शामिल है. यह भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली कनेक्टेड SUV बनी, जिसके साथ्ज्ञ ह्यून्दे का ब्लूलिंक सिस्टम दिया गया था. SUV के साथ 6-एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल और ऐसे ही कई और सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिहाज़ से देखें तो SUV को सामान्य तौर पर आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं. ह्यून्दे वेन्यू की दिल्ली में मौजूदा एक्सशोरूम कीमत रु 6.92 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए 11.76 लाख तक जाती है.
निसान मैग्नाइट

जापान की कार निर्माता निसान की यह देश में सबसे ताज़ा सबकॉम्पैक्ट SUV है. इसके साथ सामान्य तौर पर बहुत से सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी-रोल बार, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स शामिल हैं. बेस मॉडल को छोड़कर सभी ट्रिम्स में आईसोफिक्स दिया गया है. फिलहाल दिल्ली में निसान मैग्नाइट की एक्सशोरूम कीमत रु 6.99 लाख से शुरू होकर रु 9.90 लाख तक जाती है.