carandbike logo

ये हैं 12 लाख रुपये तक की टॉप 5 एसयूवी, जानिए खासियत

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Top 5 SUVs in India Under 12 lakh
भारत में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों को इस सेगमेंट की गाड़ियां काफी पंसद आ रही हैं। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं उन टॉप 5 एसयूवी के बारे में जिनकी कीमत 12 लाख रुपये तक है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2016

हाइलाइट्स

    भारत में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों को इस सेगमेंट की गाड़ियां काफी पंसद आ रही हैं। इस लिहाज से कार कंपनियों के लिए भी एसयूवी सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च करना ज़रूरी हो गया है। साल 2015 में एसयूवी गाड़ियों के बाज़ार में 9 फीसदी का उछाल भी देखा गया है। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं उन टॉप 5 एसयूवी के बारे में जिनकी कीमत 12 लाख रुपये तक है।

    1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
     
    maruti suzuki vitara brezza 827x510


    मारुति सुजुकी बीते कई सालों से सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही थी। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को सुजुकी के ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया था। इसके अलावा इस एसयूवी को 98 फीसदी भारत में तैयार किया गया है।

    पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का रिव्यू

    मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीडीआईएस 200 इंजन लगाया गया है जो 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज के मामले में ये कार अपने मुकाबले की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी का दावा है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

    परफॉरमेंस और माइलेज:
    -1.3-लीटर डीज़ल इंजन- 89 बीएचपी/ 200Nm
    माइलेज: 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत: 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये


    2. ह्युंडई क्रेटा
    hyundai creta 827x510

     

    ह्युंडई क्रेटा को नई आई20 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डिजाइन के मामले में ये गाड़ी काफी अच्छी है। ह्युंडई क्रेटा को दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा गया है जिसमें दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है। ह्युंडई क्रेटा का 1.6-लीटर इंजन ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। ह्युंडई क्रेटा को फ्लयुडिक 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस कार को काफी पंसद किया जा रहा है और महज़ 8 महीने में इसे 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली है।

    परफॉरमेंस और माइलेज:
    -1.6-लीटर पेट्रोल- 121 बीएचपी / 155Nm
    माइलेज: 15.29 किलोमीटर प्रति लीटर

    -1.6-लीटर (AT/MT)- 126 बीएचपी / 260Nm
    माइलेज: 19.67 किलोमीटर प्रति लीटर

    -1.4-लीटर डीज़ल- 89 बीएचपी / 200Nm
    माइलेज: 21.38 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत: 9.14 लाख रुपये से लेकर 14.38 लाख रुपये तक


    3. फोर्ड इकोस्पोर्ट
     
    ford ecosport 827x510

     

    फिलहाल, फोर्ड इकोस्पोर्ट कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। फिलहाल इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के 3500-4500 यूनिट हर महीने बिक रहे हैं। फोर्ड इकोस्पोर्ट तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीज़ल और एक 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन शामिल है।

    परफॉरमेंस और माइलेज:
    -1.5-लीटर पेट्रोल- 110 बीएचपी / 140Nm
    माइलेज: 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर

    -1.0-लीटर इकोबूस्ट- 123.28 बीएचपी / 170Nm
    माइलेज: 18.88 किलोमीटर प्रति लीटर

    -1.5-लीटर डीज़ल- 89.75 बीएचपी / 204Nm
    माइलेज: 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत: 6.75 लाख रुपये से लेकर 10.24 लाख रुपये तक


    4. रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
     
    renault duster 650x488


    रेनो ने हाल ही में डस्टर को एक नए अवतार में उतारा है। हालांकि, इस गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन, कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। अब रेनो डस्टर एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ भी उपलब्ध है। रेनो डस्टर तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें एक 1.6-लीटर पेट्रोल (103 बीएचपी), एक 1.5-लीटर डीज़ल (84 बीएचपी) और एक 1.5-लीटर डीजल (108 बीएचपी) इंजन शामिल है।


    परफॉरमेंस और माइलेज:
    -1.6-लीटर पेट्रोल- 103 बीएचपी / 148Nm
    माइलेज: 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर

    -1.5-लीटर डीज़ल- 84 बीएचपी / 200Nm
    माइलेज: 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर

    -1.5-लीटर डीज़ल: 108 बीएचपी / 245Nm
    माइलेज: 19.64 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत: 8.46 लाख रुपये से लेकर 13.56 लाख रुपये तक


    5. महिंद्रा स्कॉर्पियो
     
    mahindra scorpio 650x401


    महिंद्रा स्कॉर्पियो को सबसे पहले साल 2002 में लॉन्च किया गया था। ये एसयूवी लोगों को खासा पसंद आती है। साल 2006 में इस गाड़ी में एक नया इंजन लगाया गया। साल 2014 में महिंद्रा स्कॉर्पियो को एक नए अंदाज़ में पेश किया गया। इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म और चेसिस पर तैयार किया गया। इसके अलावा गाड़ी के ट्रांसमिशन, फीचर्स, इंटीरियर डिजाइन और बाहरी बनावट में कई बदलाव किए गए। फिलहाल, महिंद्रा स्कॉर्पियो के 4000/5000 यूनिट हर महीने बिक रहे है।


    परफॉरमेंस और माइलेज:
    -2.2-लीटर डीज़ल- 75 बीएचपी / 200Nm
    माइलेज: 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर

    -2.5-लीटर डीज़ल- 120 बीएचपी / 280Nm
    माइलेज: 15 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत: 8.70 लाख रुपये से लेकर 13.47 लाख रुपये तक
    Calendar-icon

    Last Updated on April 2, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल