ये हैं 12 लाख रुपये तक की टॉप 5 एसयूवी, जानिए खासियत
भारत में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों को इस सेगमेंट की गाड़ियां काफी पंसद आ रही हैं। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं उन टॉप 5 एसयूवी के बारे में जिनकी कीमत 12 लाख रुपये तक है।
हाइलाइट्स
भारत में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों को इस सेगमेंट की गाड़ियां काफी पंसद आ रही हैं। इस लिहाज से कार कंपनियों के लिए भी एसयूवी सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च करना ज़रूरी हो गया है। साल 2015 में एसयूवी गाड़ियों के बाज़ार में 9 फीसदी का उछाल भी देखा गया है। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं उन टॉप 5 एसयूवी के बारे में जिनकी कीमत 12 लाख रुपये तक है।
1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीडीआईएस 200 इंजन लगाया गया है जो 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज के मामले में ये कार अपने मुकाबले की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी का दावा है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.3-लीटर डीज़ल इंजन- 89 बीएचपी/ 200Nm
माइलेज: 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये
2. ह्युंडई क्रेटा ह्युंडई क्रेटा को नई आई20 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डिजाइन के मामले में ये गाड़ी काफी अच्छी है। ह्युंडई क्रेटा को दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा गया है जिसमें दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है। ह्युंडई क्रेटा का 1.6-लीटर इंजन ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। ह्युंडई क्रेटा को फ्लयुडिक 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस कार को काफी पंसद किया जा रहा है और महज़ 8 महीने में इसे 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली है।
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.6-लीटर पेट्रोल- 121 बीएचपी / 155Nm
माइलेज: 15.29 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.6-लीटर (AT/MT)- 126 बीएचपी / 260Nm
माइलेज: 19.67 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.4-लीटर डीज़ल- 89 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 21.38 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 9.14 लाख रुपये से लेकर 14.38 लाख रुपये तक
3. फोर्ड इकोस्पोर्ट
फिलहाल, फोर्ड इकोस्पोर्ट कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। फिलहाल इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के 3500-4500 यूनिट हर महीने बिक रहे हैं। फोर्ड इकोस्पोर्ट तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीज़ल और एक 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन शामिल है।
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.5-लीटर पेट्रोल- 110 बीएचपी / 140Nm
माइलेज: 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.0-लीटर इकोबूस्ट- 123.28 बीएचपी / 170Nm
माइलेज: 18.88 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल- 89.75 बीएचपी / 204Nm
माइलेज: 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.75 लाख रुपये से लेकर 10.24 लाख रुपये तक
4. रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.6-लीटर पेट्रोल- 103 बीएचपी / 148Nm
माइलेज: 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल- 84 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल: 108 बीएचपी / 245Nm
माइलेज: 19.64 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.46 लाख रुपये से लेकर 13.56 लाख रुपये तक
5. महिंद्रा स्कॉर्पियो
परफॉरमेंस और माइलेज:
-2.2-लीटर डीज़ल- 75 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर
-2.5-लीटर डीज़ल- 120 बीएचपी / 280Nm
माइलेज: 15 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.70 लाख रुपये से लेकर 13.47 लाख रुपये तक
1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.3-लीटर डीज़ल इंजन- 89 बीएचपी/ 200Nm
माइलेज: 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये
2. ह्युंडई क्रेटा
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.6-लीटर पेट्रोल- 121 बीएचपी / 155Nm
माइलेज: 15.29 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.6-लीटर (AT/MT)- 126 बीएचपी / 260Nm
माइलेज: 19.67 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.4-लीटर डीज़ल- 89 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 21.38 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 9.14 लाख रुपये से लेकर 14.38 लाख रुपये तक
3. फोर्ड इकोस्पोर्ट
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.5-लीटर पेट्रोल- 110 बीएचपी / 140Nm
माइलेज: 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.0-लीटर इकोबूस्ट- 123.28 बीएचपी / 170Nm
माइलेज: 18.88 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल- 89.75 बीएचपी / 204Nm
माइलेज: 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.75 लाख रुपये से लेकर 10.24 लाख रुपये तक
4. रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.6-लीटर पेट्रोल- 103 बीएचपी / 148Nm
माइलेज: 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल- 84 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल: 108 बीएचपी / 245Nm
माइलेज: 19.64 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.46 लाख रुपये से लेकर 13.56 लाख रुपये तक
5. महिंद्रा स्कॉर्पियो
परफॉरमेंस और माइलेज:
-2.2-लीटर डीज़ल- 75 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर
-2.5-लीटर डीज़ल- 120 बीएचपी / 280Nm
माइलेज: 15 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.70 लाख रुपये से लेकर 13.47 लाख रुपये तक
Last Updated on April 2, 2016
# मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा# ह्युंडई क्रेटा# फोर्ड इको स्पोर्ट# महिंद्रा स्कॉर्पियो# रेनो डस्टर# कॉम्पैक्ट एसयूवी# एसयूवी# Cars# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.