ये हैं 12 लाख रुपये तक की टॉप 5 एसयूवी, जानिए खासियत

हाइलाइट्स
1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

मारुति सुजुकी बीते कई सालों से सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही थी। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को सुजुकी के ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया था। इसके अलावा इस एसयूवी को 98 फीसदी भारत में तैयार किया गया है।
पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का रिव्यू
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.3-लीटर डीज़ल इंजन- 89 बीएचपी/ 200Nm
माइलेज: 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये
2. ह्युंडई क्रेटा

परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.6-लीटर पेट्रोल- 121 बीएचपी / 155Nm
माइलेज: 15.29 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.6-लीटर (AT/MT)- 126 बीएचपी / 260Nm
माइलेज: 19.67 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.4-लीटर डीज़ल- 89 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 21.38 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 9.14 लाख रुपये से लेकर 14.38 लाख रुपये तक
3. फोर्ड इकोस्पोर्ट

परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.5-लीटर पेट्रोल- 110 बीएचपी / 140Nm
माइलेज: 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.0-लीटर इकोबूस्ट- 123.28 बीएचपी / 170Nm
माइलेज: 18.88 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल- 89.75 बीएचपी / 204Nm
माइलेज: 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.75 लाख रुपये से लेकर 10.24 लाख रुपये तक
4. रेनो डस्टर फेसलिफ्ट

रेनो ने हाल ही में डस्टर को एक नए अवतार में उतारा है। हालांकि, इस गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन, कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। अब रेनो डस्टर एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ भी उपलब्ध है। रेनो डस्टर तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें एक 1.6-लीटर पेट्रोल (103 बीएचपी), एक 1.5-लीटर डीज़ल (84 बीएचपी) और एक 1.5-लीटर डीजल (108 बीएचपी) इंजन शामिल है।
परफॉरमेंस और माइलेज:
-1.6-लीटर पेट्रोल- 103 बीएचपी / 148Nm
माइलेज: 13.06 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल- 84 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 19.87 किलोमीटर प्रति लीटर
-1.5-लीटर डीज़ल: 108 बीएचपी / 245Nm
माइलेज: 19.64 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.46 लाख रुपये से लेकर 13.56 लाख रुपये तक
5. महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो को सबसे पहले साल 2002 में लॉन्च किया गया था। ये एसयूवी लोगों को खासा पसंद आती है। साल 2006 में इस गाड़ी में एक नया इंजन लगाया गया। साल 2014 में महिंद्रा स्कॉर्पियो को एक नए अंदाज़ में पेश किया गया। इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म और चेसिस पर तैयार किया गया। इसके अलावा गाड़ी के ट्रांसमिशन, फीचर्स, इंटीरियर डिजाइन और बाहरी बनावट में कई बदलाव किए गए। फिलहाल, महिंद्रा स्कॉर्पियो के 4000/5000 यूनिट हर महीने बिक रहे है।
परफॉरमेंस और माइलेज:
-2.2-लीटर डीज़ल- 75 बीएचपी / 200Nm
माइलेज: 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर
-2.5-लीटर डीज़ल- 120 बीएचपी / 280Nm
माइलेज: 15 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.70 लाख रुपये से लेकर 13.47 लाख रुपये तक
Last Updated on April 2, 2016