carandbike logo

टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.08 लाख से शुरू

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tork Kratos Electric Motorcycle Launched In India Prices Start At Rs 1 08 Lakh
टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आखिरकार लांच हो गई है, यह अपने कई आकर्षक फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी. कहा जा रहा है कि यह रिवोल्ट RV400 से भी ज्यादा किफायती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 26, 2022

हाइलाइट्स

    पुणे स्थित स्टार्ट-अप टॉर्क मोटर्स ने देश में क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. टॉर्क क्रेटोस की कीमत रु. 1.08 लाख है, जबकि इसके अधिक शक्तिशाली क्रेटोस R की कीमत रु. 1.23 लाख तय की गई है. फेम II और राज्य सब्सिडी शुरू होने के बाद सभी कीमतें एक्स-शोरूम पुणे हैं. क्रेटोस के लिए बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर रु. 999 के टोकन से शुरू हो गई है, जबकि डिलेवरी इस साल अप्रैल से शुरू होगी. ई-मोटरसाइकिल को बनाने में छह साल लग गए क्योंकि टी6एक्स प्रोटोटाइप को पहली बार 2016 में प्रदर्शित किया गया था. टॉर्क मोटर्स का कहना है कि नई क्रेटोस उस संस्करण के मुकाबले कई बड़े बदलावों और एक नई डिजाइन भाषा सहित नई-विकसित इलेक्ट्रिक मोटर और एक लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है.

    jbf241ko
    टोस को स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम द्वारा अंडरपिन किया गया है जबकि पावर 7.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से आती है

    टॉर्क का कहना है कि क्रेटोस को पूरी तरह से इन-हाउस विकसित किया गया है और यह दो संस्करणों में आएगी, एक मानक मॉडल और एक अधिक शक्तिशाली क्रेटोस R जिसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन आंकड़ों के साथ पेश किया जा रहा है. यह संशोधित स्टाइल के साथ आती है और मोटरसाइकिल सभी कोणों से आकर्षक और स्पोर्टी दिखती है. इसमें एक प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल के समान ऑल-एलईडी ट्रीटमेंट मिलता है. क्रेटोस मानक मॉडल को 7.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 10 bhp और 28 Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. मॉडल में 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जो 180 किमी (IDC) की रेंज का वादा करता है, जबकि कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर एक वास्तविक ड्राइविंग रेंज लगभग 120 किमी है.

    यह भी पढ़ें : टॉर्क क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 26 जनवरी को होगी लॉन्च

    अधिक शक्तिशाली टॉर्क क्रेटोस R में 9 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो12 bhp ताकत और 38 Nm का टॉर्क पैदा करती है. यह बाइक फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है और 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे की है जबकि 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए उसे वही अपने मानक मॉडल की तरह 4 सेकंड का समय लगता है.  क्रेटोस R ग्राहकों को दो साल की अवधि के लिए मुफ्त चार्जिंग नेटवर्क एक्सेस के साथ-साथ जियोफेंसिंग, फाइंड माय व्हीकल, क्रैश अलर्ट, ट्रैक मोड और एनालिटिक्स, वेकेशन मोड सहित अन्य फीचर्स देती है. वहीं क्रेटोस R में चार रंग देखने को मिलते हैं, जिसमें सफेद, नीला, लाल और काला शामिल हैं. हालांकि कि इसका मानक मॉडल पर सिर्फ सफेद रंग में आता है. नियमित चार्जर से किसी भी मोटरसाइकिल पर चार्जिंग समय लगभग 4-5 घंटे है.

    fsmaeri8
    टॉर्क क्रेटोस R में 12 bhp ताकत और 38 Nm टार्क के साथ अधिक शक्तिशाली 9 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है साथ ही फास्ट चार्जिंग भी दी गई है

    टॉर्क क्रेटोस को स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम द्वारा तैयार किया गया है जिसमें गुरुत्वाकर्षण और वजन प्रबंधन को निचले केंद्र में समायोजित किया गया है. इसका बैटरी पैक बीच में दिया गया है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मल्टी-ड्राइव मोड, रिवर्स मोड, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, बैटरी इंडिकेटर, सेफ होम फीचर, क्रैश अलर्ट और एंटी-थेफ्ट सिस्टम के साथ आती है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एलईडी डीआरएल, हैजर्ड लाइट और गाइड मी होम लाइट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसे ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट भी मिलते हैं.

    टॉर्क मोटर्स पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर और दिल्ली जैसे शहरों में पहले चरण के सेट के साथ पूरे भारत में चरणबद्ध तरीके से बिक्री शुरू करेगी. दूसरे चरण में कंपनी का विस्तार 100 शहरों में होगा. टॉर्क लोकप्रिय सवारी मार्गों पर चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगा जो ग्राहकों के लिए सुलभ होंगे, क्रेटोस R मालिकों को दो साल तक की अवधि के लिए मुफ्त चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. बाइक टॉर्क ऐप के माध्यम से डाटा एनालिटिक्स और कनेक्टिविटी के साथ आएगी और आसान पहुंच के लिए इसमें फोन को हैंडलबार पर लगाने का भी एक विकल्प दिया जाएगा.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल