टॉर्क मोटरसाइकिल साल के अंत तक भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करेगी
टॉर्क मोटरसाइकिल ने ये ऐलान किया है कि साल के अंत तक कंपनी भारत की पहली इलेक्टिक टू-व्हीलर को पेश करेगी।
हाइलाइट्स
टॉर्क मोटरसाइकिल ने ये ऐलान किया है कि साल के अंत तक कंपनी भारत की पहली इलेक्टिक टू-व्हीलर को पेश करेगी। पुणे स्थित ये स्टार्ट-अप कंपनी T6X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जो भारत की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी।
इस बाइक की स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो T6X एक बार चार्ज करने पर करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक में क्लाउड कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग और जीपीएस जैसी सुविधा भी दी जाएगी। बाइक में लगा ऑल-डिजिटल डिस्प्ले यूनिट राइडर को ज़रूरत की सारी जानकारी देगा। क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर की मदद से नज़दीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाया जा सकता है।
फिलहाल कंपनी इस बाइक के प्रोटोटाइम मॉडल और सर्टिफिकेशन पर काम कर रही है। बीते दिनों इस स्कूटर का स्केच भी जारी किया गया था जिससे पता चलता है कि कंपनी इस बाइक को तैयार करने पर तेज़ी से काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि सरकार की मदद मिले तो जल्द ही ये बाइक भारतीय सड़कों पर भागती नज़र आएगी।
अगर सब कुछ कंपनी की तैयारियों के हिसाब से ठीक रहता है तो टॉर्क T6X को साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। लेकिन, कंपनी इसका प्रोडक्शन 2017 के पहली छमाही में शुरू करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में बंगलुरु के एथर एनर्जी नाम की कंपनी ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लोगों के सामने पेश किया था। ये स्कूटर जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
इस बाइक की स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो T6X एक बार चार्ज करने पर करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक में क्लाउड कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग और जीपीएस जैसी सुविधा भी दी जाएगी। बाइक में लगा ऑल-डिजिटल डिस्प्ले यूनिट राइडर को ज़रूरत की सारी जानकारी देगा। क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर की मदद से नज़दीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाया जा सकता है।
फिलहाल कंपनी इस बाइक के प्रोटोटाइम मॉडल और सर्टिफिकेशन पर काम कर रही है। बीते दिनों इस स्कूटर का स्केच भी जारी किया गया था जिससे पता चलता है कि कंपनी इस बाइक को तैयार करने पर तेज़ी से काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि सरकार की मदद मिले तो जल्द ही ये बाइक भारतीय सड़कों पर भागती नज़र आएगी।
अगर सब कुछ कंपनी की तैयारियों के हिसाब से ठीक रहता है तो टॉर्क T6X को साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। लेकिन, कंपनी इसका प्रोडक्शन 2017 के पहली छमाही में शुरू करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में बंगलुरु के एथर एनर्जी नाम की कंपनी ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लोगों के सामने पेश किया था। ये स्कूटर जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
Last Updated on April 21, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.